प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। खासकर मालवा- निमाड़, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड खूब तप रहे हैं। खरगोन में तो पारा 46 डिग्री तक पहुंच चुका है, जबकि भोपाल-ग्वालियर में पारा 43 डिग्री के पार है। खरगोन राजस्थान - गुजरात के शहरों से भी गर्म है। कहीं भी पारा खरगोन के बराबर 44.8 डिग्री तक नहीं पहुंचा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सोमवार को भी गर्मी तेवर दिखाएगी। ग्वालियर, खरगोन, धार, रतलाम, गुना, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में लू चलने के आसार है। मंगलवार से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। 16 से 20 मई के बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेस (पश्चिमी विक्षोप) के एक्टिव होने से प्रदेश के ग्वालियर, रीवा-चंबल संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
राजस्थान से ज्यादा तप रहा खरगोन, कल से MP में राहत के आसार

Image Credit : twitter