ब्लैक फंगस का देसज उपचार वैद्यों के अनुसार


स्टोरी हाइलाइट्स

वैसे तो ब्लैक फंगस मुख्यतया तभी होता है जब लोग अस्पताल में भर्ती होकर स्टेरॉयड लेते है और ऑक्सीजन या वेंटिलेटर पर रहते है।

ब्लैक फंगस का देसज उपचार वैद्यों के अनुसार Dr. RG SONY Rt IFS वैसे तो ब्लैक फंगस मुख्यतया तभी होता है जब लोग अस्पताल में भर्ती होकर स्टेरॉयड लेते है और ऑक्सीजन या वेंटिलेटर पर रहते है। यदि हर्बल परंपरागत उपचार करे तो ब्लैक फंगस की समस्या ही नहीं होगी । उपचार ब्लैक फंगस का नासा छिद्रों में सरसों का तेल हर चार घंटे बाद लगाते रहे। आंखों में गाय का देसी घी एक एक बूंद लगाते रहे हर चार घंटे में दांतो मे निम्न मंजन करे 5 ग्राम फिटकरी, 10 ग्राम सेंधा नमक, 20 ग्राम हल्दी का चूर्ण, थोड़ा सा सरसों का तेल मिलाकर इसका मंजन दिन में दो बार करें। फिटकरी भस्म एक चुटकी शहद के साथ या सीधा खाकर पानी पी ले। दिन में दो बार सात दिन तक । देशज ज्ञान के आधार पर कोरोना से बचाव । कोरोना के सिम्पटम्स आते ही कालमेघ और गिलोय के मिश्रण का काढ़ा आधा कप सुबह शाम सात दिन तक पिए कालमेघ और गिलोय का 25 ग्राम कुल लेकर एक लीटर पानी में तब तक उबाले जब तक आधा हो जाए। फिर 20 एमएल या आधा कप लेकर सुबह शाम साथ दिन तक पिए। त्रिकुट पाउडर एक चुटकी शहद के साथ सुबह शाम दो बार ले कम से कम एक हफ्ता । बरगद का दूध 15 बूंद दो चम्मच सादा दूध के साथ दिन में दो बार ले कम से कम सात दिन । इसके अलावा फिटकिरी भस्म एक चुटकी शहद या ऐसे ही खाकर पानी पी ले। ऐसा करने पर कोरोना सात दिन में घर में ही ठीक हो जायेगा। यह निरापद है और उच्च स्तर के वैद्यों द्वारा प्रस्तुत किया है । यदि खांसी हो अगर बुखार सूखी या गीली खांसी हो तो कोरोना मानकर सुबह शाम बरगद का दूध 15 बूंद अर्थात एक छोटा चम्मच पी ले तो पांच दिन में ही कोरोना ठीक हो जाएगा। बरगद हर जगह है फिटकरी की भस्म एक चुटकी सुबह शाम खाकर पानी पी ले । फिटकरी भस्म घर में बना ले । फिटकरी के टुकड़े को तवे में तेज आंच में गर्म करने से पिघल कर धीरे धीरे सूख जाएगी। पिघलने के बाद आंच धीमी कर दे और सूखने पर निकाल कर पीस ले।  फिटकरी भस्म को शहद के साथ भी ले सकते है । अधिक खांसी हो तो त्रिकुट पाउडर एक चुटकी शहद के साथ दिन दो से तीन बार ले। त्रिकुट घर में ही बना ले। सोंठ , कालीमिर्च और लेंडी पीपल को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें।  यही त्रिकुट पाउडर है जिसे शहद के साथ चाटना है । 4। अधिक सावधानी के लिए कडू चिरायता अर्थात कालमेघ और गिलोय दोनो का 25 ग्राम मिश्रण लेकर एक लीटर में डालकर उबालें फिर आधा बचने पर छान ले और आधा कप सुबह शाम पिए । इसको कोरोना से बचने के लिए भी दिन में एक बार पीते रहे तो लाभ होता है । ग्रामीण और गरीबों के लिए बहुत जरूरी है ।इसे सब तक पहुंचाए  वरिष्ट वैद लोगो की यही राय है और इससे उन लोगों ने गंभीर से गंभीर कोरोना के मरीजों को ठीक किया है । Dr Ramgopal Soni Rt आईएफएस 9425819300. लेखक इनकी जिम्मेवारी नही लेता वरण आप उक्त दवाएं वैद से पूछकर ही ले।