Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 83883 नए मामले, 1043 लोगों की गई जान


स्टोरी हाइलाइट्स

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 83883 नए मामले, 1043 लोगों की गई जान कोरोना संक्रमण बेकाबू होता नजर आ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के जितने मामले सामने आए हैं उतने एक दिन में कभी भी नहीं आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 83883 नए मामले देखने को मिले हैं। देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस के इतने मामले कभी भी नहीं आए थे। नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 38,53,406 हो गया है। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के साथ यह लोगों की मौत का कारण भी बन रहा है और इसकी वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 1043 लोगों की जान चली गई है। अबतक यह वायरस देश में कुल 67376 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर घटकर 1.74 प्रतिशत तक आ गई है।