विकास और अंतर्क्रिया (Evolution and Involution)


स्टोरी हाइलाइट्स

वृक्ष के विकास में बीज की सक्रिय भूमिका अन्तर्निहित होती है। इस प्रकार विकास प्रक्रिया एक अन्तक्रिया की पूर्व कल्पना कर लेती है।

विकास और अंतर्क्रिया वृक्ष के विकास में बीज की सक्रिय भूमिका अन्तर्निहित होती है। इस प्रकार विकास प्रक्रिया एक अन्तक्रिया की पूर्व कल्पना कर लेती है। विश्व के विकास में विश्वात्मा की सक्रिय भूमिका होती है, जो इसके केन्द्र में अन्तक्रिया होता है तथा इसमें व्याप्त भी होता है। बीज ही वृक्ष होता है, क्योंकि वृक्ष बीज का ही विकसित रूप होता है। विश्वात्मा, एक और केवल एक ही, है तथा उसका कोई नाम और वर्ग नहीं है, यद्यपि वह स्वयं को असंख्य प्रकार से व्यक्त कर देता है तथा उसका अनेक प्रकार से वर्णन किया जाता है। विशुद्ध चेतना परम सत्य है। केवल वही अन्तिम सत् तत्त्व है। परमात्मा सत्, चित् (परम चेतना) आनन्द है। Evolution and Involution Evolution of the tree involves the active role of the seed. Thus, evolution presupposes some sort of involution. The evolution of the Cosmos involves the mysterious functioning of the Supreme Power dwelling at its center and also permeating it. The seed is the tree as the tree is just the evolved form of the seed. The Supreme Power is one and only one and has no denominations although It manifests Itself in myriad ways and is described variously. Pure Consciousness is Absolute Truth. That alone is existent ultimately. The Supreme Being is Truth (Sat). Consciousness (Chit) and Bliss (Anand).