एक ऐसा गांव जो अभी तक है, कोरोना से अछूता


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में लोगों की जागरूकता के चलते पूरे गांव में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है.........

एक ऐसा गांव जो अभी तक है ,कोरोना से अछूता पूरा देश महामारी से लड़ रहा है. हॉस्पिटल में बेड नहीं है तो वहीं ऑक्सीजन की किल्लत से लोग परेशान हैं. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को ऑक्सीजन कमी का सामना करना पड़ रहा है. कई मरीजों को हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल रहे हैं .इसको कोरोना संकटकाल में एक खबर सामने आई है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है कि मध्य प्रदेश के आगर मालवा के लोगों की जागरूकता के कारण पूरे गांव में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं हुआ है | आगर मालवा के लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिली है. पहले दिन से आज तक गांव में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं हुआ है. इसके पीछे गांव का दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति है. सभी ग्रामीण मिलकर गांव को सुरक्षित रखे हुए हैं. यहां लोग अपने घरों के सामने सैनिटाइजर पानी की बाल्टी या साबुन रखे हुए हैं.. अगर परिवार का कोई भी व्यक्ति खेत खलियान या फिर बाहर से आता है. तो पहले सैनिटाइजर और साबुन से हाथ हाथ पैर को धोता है उसके बाद ही घर में प्रवेश करता है. गांव के अंदर बहुत सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. हर जगह सेनीटाइजर की व्यवस्था है. युवाओं की टोली बनाई गई है और उस टोली का काम है. कि जो भी व्यक्ति गांव में प्रवेश कर रहा है चाहे वह गांव का हो या फिर गांव के बाहर का हो पहले उसकी जांच पड़ताल की जाती है. पहले यह देखा जाता है कि गांव में जो व्यक्ति प्रवेश कर रहा है ,उसकी तबीयत कैसी है, उसको कोई कोरोना के लक्षण तो नहीं है वह कहां से आ रहा है ,किन से मिलकर आ रहा है सब जांच करने के बाद उनको सैनिटाइजर से सैनिटाइज करवाया जाता है| कोई भी गांव में प्रवेश ना कर सके इसीलिए गांव में एक बैरिगेट्स भी लगा दिया गया है.यहां युवा टोली के कुछ युवा ड्यूटी करते हैं. गांव की दो-दो युवा चार-चार घंटे  यहां ड्यूटी करते हैं| सी ओ डी एस रणदा  जी का कहना है, गांव के लोग काफी काबिलियत तारीफ है.  .बड़ों में तो जागरूकता है ,ही मगर यहां की बच्ची भी काफी जागरूक है. इस बीमारी से कैसे लड़ना है. जैसे सावधानी बरतनी है. सब कुछ जानते हैं. और पूरे नियमों का पालन कर रहे हैं. इसीलिए गांव आज तक सुरक्षित है|