मीणा के ऑडियो कांड: एक और बड़ा खुलासा,आधा दर्जन महिलाओं ने लगाए शोषण के आरोप


स्टोरी हाइलाइट्स

*मीणा के ऑडियो कांड: एक और बड़ा खुलासा,आधा दर्जन महिलाओं ने लगाए शोषण के आरोप* *जांच समिति के समक्ष महिलाओं ने दिए स्क्रीनशॉट और आडियो कॉलिंग की रिकॉर्डिंग -सुखदेव पांसे ने भी समीता राजोरा को लिखी चिठ्ठी गणेश पांडे भोपाल. प्रमुख सचिव वन और प्रधान मुख्य वनसंरक्षक के निर्देश पर सीसीएफ मोहन मीणा के आडियो की जांच टीम के सामने एक ओर बड़ा खुलासा हुआ है. विभाग की आधा दर्जन महिला कर्मचारियों ने जांच दल को लिखित शिकायत कर मानसिक और शारीरिक शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए है. जांच दल को एपीसीसीएफ मोहन मीणा से पीड़ित महिलाओं ने अश्लील बातों की ऑडियो रिकॉर्डिंग एवं स्क्रीनशॉट भी सौंपे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन मुख्यालय से एपीसीसीएफ मोहन मीना के वायरल आडियो की जांच करने पहुंचे. एपीसीसीएफ विभाष ठाकुर और एपीसीसीएफ शुभेंदु सेन वन विद्यालय के अपर रेस्ट हाउस में जांच में जुटे हुए थे. इसी बीच बैतूल वन वृत्त की रेंजर ज्योत्सना खोबरागड़े, वनरक्षक बबीता बेलवंशी सहित करीब आधा दर्जन महिला वन कर्मियों ने जांच अधिकारियों को लिखित शिकायत कर और बयान दर्ज कराते हुए बताया कि मोहन मीणा ने किस तरह महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है. महिला वन कर्मियों की शिकायतों के आधार पर पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेेेव पांसे ने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक शिकायत एवं सतर्कता को पत्र लिखकर मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है. *महिला वन कर्मियों ने वाट्स एप कॉलिंग के स्क्रीन शॉट* मोबाइल पर हुई अमर्यादित चर्चा समेत वाट्स एप कॉलिंग के स्क्रीन शॉट भी अपनी शिकायत के साथ प्रस्तुत किये है. एक महिला कर्मचारी से 5 मिनट 56 सेकंड की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जांच समिति को सौंपी गई. इनमे से एक महिला ने मोहन मीणा ने फील्ड में कार्य स्थल पर आकर फिज़िकल रिलेशन के कथित आरोप लगाते हुए अपने बयान दर्ज कराए है. यही नही, एसीसीएफ मोहन मीणा फील्ड पर तैनात महिला कर्मचारियों से फोन पर अश्लील बातें करने, अकेले में मिलने के लिए बाध्य करने जैसे बयान भी दर्ज करवाये है. *रेंजर और डीएफओ गैब्रियल के दर्ज हुए बयान* मंगलवार को जांच कमेटी केेेे सदस्यों ने दक्षिण बैतूल केेे डीएफओ गैब्रियल और रेन्जर अमित साहू के बयान दर्ज किए है. एसीसीएफ मोहन मीणा के बयान दर्ज होने बाकी है. फिलहाल जांच दल के सदस्य बुधवार को आरोपी एपीसीसीएफ मोहन मीणा के बयान दर्ज किए जाएंगे. अमित साहू सहित वन वृत के वन कर्मियों से प्राप्त शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रधान मुख्य वन संरक्षक को सौंपेंगे. *इनका कहना* वन मंत्री के आदेश पर सभी पक्षो के बयान दर्ज किये जा रहे. जांच रिपोर्ट जल्द ही उच्चाधिकारियों सहित वन मंत्रालय को सौंपी जाएगी. एपीसीसीएफ विभाष ठाकुर जांच अधिकारी भोपाल