आज पूरे देश की नज़र हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों की तरफ हैं। गुजरात में बीजेपी ने एक बार फिर इतिहास बना दिया है। करीब 27 साल के शासन के बाद भी बीजेपी का वोट परसेंट रुझानों के हिसाब से पिछले विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस बार उससे भी ज्यादा हैं।
मौजूदा रुझानों की बात करें तो गुजरात में बीजेपी इस समय 150, कांग्रेस 20, आम आदमी पार्टी 8 सीट पर आगे है। अब धीरे-धीरे नतीजे भी आने शुरू हो गए है लेकिन शुरुआती रुझान ये साफ़ बता रहें है कि पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी पूरे गुजरात में चरम पर थी।
गुजरात चुनाव त्रिकोणीय होने के कारण कांग्रेस अपना पुराना वोट बैंक तक बचा नहीं पाई। आप ने यहां सेंधमारी कर अपना वोट परसेंट ज़रूर बढ़ाया लेकिन इससे बाद भी बीजेपी इतिहास पलटकर 7वीं बार सत्ता पर काबिज होने जा रहीं है।
हिमाचल में रिवाज कायम रहने के आसार-
दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में भी त्रिकोणीय चुनाव था लेकिन सीधी टक्कर रुझानों के हिसाब से कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही है। यहां पर कांग्रेस रुझानों में लगातार बढ़त बनाये हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की उम्मीद अभी भी बरक़रार है। कांग्रेस अब तक रुझानों में 38 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है तो वहीं बीजेपी 26 सीटों पर आगे चल रहीं है। यहां पर भी रुझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं।
वैसे भी हिमाचल प्रदेश का इतिहास यहीं रहा है कि जनता हर पांच साल में सत्ता बदल देती है। बीजेपी ने इस बार दोबारा सत्ता पर काबिज होने का दावा किया था लेकिन रुझान साफ़ बता रहें है कि इस बार भी सत्ता परिवर्तन होने जा रहा हैं।