मद्यपान (शराब) छुड़ाने हेतु उपाय


स्टोरी हाइलाइट्स

यदि पति बहुत अधिक मद्यपान करता हो तो यह उपाय अवश्य करें-किसी भी शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को प्रात:काल सवा मीटर काला कपड़ा तथा सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन दोनों को एक-दूसरे के ऊपर रख दें।

मद्यपान (शराब) छुड़ाने हेतु उपाय यदि पति बहुत अधिक मद्यपान करता हो तो यह उपाय अवश्य करें-किसी भी शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को प्रात:काल सवा मीटर काला कपड़ा तथा सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन दोनों को एक-दूसरे के ऊपर रख दें। इस पर 800 ग्राम कच्चे कोयले, 800 ग्राम काली साबुत उड़द, 800 ग्राम जौ एवं काले तिल; 8 बड़ी कीलें तथा 8 सिक्के रख-बांधकर एक पोटली बना लें। फिर पति की लंबाई से आठ गुना अधिक काला धागा लेकर एक जटा नारियल पर लपेट दें। उस नारियल को काजल तिलक लगाकर धूप-दीप अर्पित करके अपने पति की मद्यपान की आदत को त्यागने का निवेदन करें। फिर सारी सामग्री किसी नदी में प्रवाहित कर दें। अब हाथ जोड़कर बहती सामग्री पर दृष्टि रखें तथा यह सोचें कि शनिदेव की कृपा से पति की मद्यपान की आदत उससे दूर जा रही है। जब सामग्री आपकी दृष्टि से ओझल हो जाए तो घर वापस आ जाएँ। इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि जलधारा आपसे दूर जा रही हो तथा जब आपवापस आएँ तो पीछे मुड़कर न देखें घर में प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर अवश्य धो लें। सायंकाल किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर तिल के तेल का दीपक अर्पित करें। ऐसा आप आने वाले बुधवार एवं शनिवार को पुनः करें। आप स्वयं देखेंगी कि आपके पति ने मद्यपान से तौबा कर ली है। यह उपाय आप गुप्त रूप से करें। किसी से भी इसकी चर्चा न करें तभी आपको सफलता मिलेगी।