साधना अवश्य सफल होगी


स्टोरी हाइलाइट्स

प्रसिद्ध वैयाकरण कैयट दिन में आजीविका के लिए परिश्रम करते और रात में महाभाष्य पर टीका लिखते.Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.

साधना अवश्य सफल होगी प्रसिद्ध वैयाकरण कैयट दिन में आजीविका के लिए परिश्रम करते और रात में महाभाष्य पर टीका लिखते. कार्य के बोझ का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ा. एक दिन उनकी पत्नी ने उनसे इतना परिश्रम न करने की प्रार्थना की. इस पर कैयट ने कहा- "मेरे पास इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है. परिवार का मुखिया होने के कारण मुझे धनोपार्जन का कार्य करना होगा और एक वैयाकरण होने के नाते मुझे ज्ञान के प्रसार का दायित्व भी निभाना होगा." तब पत्नी ने कहा- “आप गृहकार्य से मुक्त हो जायें, मैं अब कुशा की चटाइयां बना कर बेचूंगी. आप निश्चिंत होकर टीका लिखिये." यह सुन कर कैयट की आंखों में आंसू आ गये. उन्होंने पत्नी से कहा "जिसकी तुम्हारी जैसी जीवनसंगिनी होगी उसकी साधना अवश्य सफल होगी " Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.