दमदार माइलेज के साथ Bajaj लॉन्च करेगा Qute कार, जानिए कीमत-फीचर्स


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

बजाज ऑटो ने साल 2018 में इस कार को लॉन्च नहीं किया था और इसे क्वाड्रिसाइकल कैटेगरी में रखा गया था..!

बजाज ऑटो द्वारा साल 2018 में पेशा Qute कार एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। बजाज ऑटो अब जल्द ही अपनी इस बहुप्रतिक्षित कार Qute को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। ये कार टाटा की नेनो की साइज जैसी है। 

बजाज ऑटो  ने साल 2018 में इस कार को लॉन्च नहीं किया था और इसे क्वाड्रिसाइकल कैटेगरी में रखा गया था। उस समय इसकी कीमत 2.48 लाख रुपये बताई गई थी। अब एक बार फिर ये कार लांचिंग की कगार पर है। 

क्या होती है क्वाड्रिसाइकिल

ये एक ऐसा व्हीकल होता है जिसे थ्री और फोर व्हीलर के बीच की कैटेगरी में रखा जाता है।  इसमें कारों के सभी नियम फॉलो नहीं होते, हालांकि कार के तौर पर लॉन्च करने पर इसमें वही सब नियम फॉलो करने होंगे जो कारों के लिए बने हैं। इसमें रूफ दी जाती है जिसके चलते ये बिल्कुल कार की तरह ही बिहेव करती है। 

क्या हो सकती है कीमत

बताया जा रहा है कि क्यूट को प्राइवेट कार के तौर पर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसे एनसीएटी से अप्रूवल भी मिल चुका है।  ये एक फोर सीटर कार होगी और बताया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 2.80 लाख से 3 लाख रुपये के बीच होगी। इसका माइलेज 36 किमी. प्रति लीटर के आसपास रहने उम्मीद है। 

ये होगी टॉप स्पीड

इस बार क्यूट में कंपनी ने कुछ बदलाव भी किये हैं। इसके वजन को 17 किलो तक बढ़ाया गया है। साथ ही इसमें 12 बीएचपी की पावर देने वाला 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा।  कार की टॉप स्पीड 70 से 80 किमी. प्रति घंटे की होगी। माना जा रहा है कि इसमें पेट्रोल के साथ ही सीएनजी और एलपीजी वेरिएंट भी दिया जाएगा। 

फीचर्स भी कम नहीं  

क्यूट में ड्राइवर के साथ 4 लोगों के बैठने की जगह होगी।  इसमें इंजन नैनो की तरह ही रियर में होगा और बूट स्पेस आग होगा।  साथ ही एसी, एयरबैग, डिस्कब्रेक और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी इस कार के साथ आपको मिल सकते हैं।