फंदा लगा था जंगली सूअर के लिए फंस गया तेंदुआ शिकारियों ने तेंदुए को काटा और बोरी में भरकर कुएं में फेंक दिया


स्टोरी हाइलाइट्स

गणेश पांडेय भोपाल. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व शिकारियों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है. गत शनिवार को तेंदुए की कटी लाश बोरे में एक कुएं से बरामद हुई है. तेंदुए का शिकार करने वाले शिकारी को पकड़ लिया गया है. अभी उससे पूछताछ चल रही है. गत शनिवार पनपथा बफर परिक्षेत्र की बीट बटुराबाह के कक्ष क्र. पी.एफ.628 से लगभग 02 कि.मी.की दूरी पर राजस्व ग्राम असोढ के निवासी राकेश पिता सुखरन बसोर उम्र लगभग 48 वर्ष के घर मे डाग स्क्वाड टीम के साथ दबिश दी गई. आरोपी द्वारा बताया गया कि घर के पीछे बाड़ी एवं खेत के बीच जंगली सुअर के लिए फंदा लगाया था जिसमें 10 अप्रैल 21 की सुबह लगभग 04 बजे एक तेंदुआ फंस गया. डर के कारण आरोपियों द्वारा उसे काट पीटकर बोरी मे भरकर घर से लगभग 500 मी. दूर पुराने कुयें मे छुपा दिया गया. बोरी को खोलकर जांच करने पर सभी अंग मोजूद पाए गए एवं सभी नाखून ,चारों नाखून सभी लगे हुये पाये गये. विधिवत जप्ती उपरांत पीओआर नं. 351/16 दिनांक 10 अप्रैल 21 वन्य प्राणी (संरक्षण)अधिनियम 1972 की धारा 9,39,51के तहत पंजीबद्ध कर लिया गया. आरोपी से और पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय मे पेश किया जायेगा. घर से अपराध मे उपयोग किये गये औजार, एक नली भरमार बंदूक, छर्रे, दो पुराने मोर के पैर,सुअर के दांत एवं जबड़ा ,फंदा आदि बरामद हुए हैं. प्रकरण में वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा और मानपुर तथा उनके अन्य कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही की गई.