आ गयी टेस्ला की माइलेज कार: एक बार चार्ज होने पर चलेगी 470 किलोमीटर


स्टोरी हाइलाइट्स

भारत सरकार ने टेस्ला को ऑफर दिया है कि हमारे देश में कार बनाओ तेज इलेक्ट्रिक एसयूवी 2.9 सेकेंड में 96 किमी प्रति घंटा की स्पीड आने वाले समय में इलेक्ट्रिक..

आ गयी टेस्ला की माइलेज कार: एक बार चार्ज होने पर चलेगी 470 किलोमीटर तेज इलेक्ट्रिक एसयूवी 2.9 सेकेंड में 96 किमी प्रति घंटा की स्पीड आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार्स, डीजल और पेट्रोल कार्स को रिप्लेस कर देंगी| टाटा, एमजी, हुंडई और महिंद्रा जस्सी देश की कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें सड़कों पर उतार दी लेकिन इन कारों का बेताज बादशाह टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी कार लांच करने जा रहा है| भारत की सरकार ने भी टेस्ला पर अपना सबसे बड़ा दांव खेल दिया है इसकी चोट चीन पर लगेगी लेकिन फायदा भारतीयों को होगा| भारत सरकार ने टेस्ला को ऑफर दिया है कि हमारे देश में कार बनाओ और चीन से भी ज्यादा छूट पाओ| टेस्ला की कार अब तक की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार होगी| हम आपको टेस्ला की कार के बारे में हर एक बारीक बात बताने जा रहे हैं| अमेरिका की ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार आने से भारत का बाजार पूरी तरह से बदल जाएगा| भारत में सबसे पहले आयात हो रही है टेस्ला की मॉडल 3| यह टेस्ला की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है| यह कार 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने के बाद 500 किलोमीटर तक चलती है| भारत में यह कार 50 से 60 लाख में मिलेगी| दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क भारत में एक प्लांट भी लगाने जा रहे हैं| प्लांट लगने के बाद टेस्ला की कार्य और भी ज्यादा सस्ती हो जाएंगी| मॉडल 3 के बाद टेस्ला मॉडल S लॉन्च करेगी| इसके तीन अलग-अलग वेरिएंट्स हैं- 75D, 100D और P100D| इस कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपये तक हो सकती है। Tesla Model S का सीधा मुकाबला BMW (बीएमडब्ल्यू) और Audi (ऑडी) जैसी कारों से होगा। टेस्ला का तीसरा मॉडल है मॉडलX इस मॉडल के आने पर अभी संशय है| यह सेवन सीटर क्रॉसओवर एसयूवी है इसकी कीमत ₹2 करोड़ होगी| मॉडल कीमत टेस्ला मॉडल 3 Rs. 60.00 लाख* टेस्ला मॉडल एस Rs. 1.50 करोड़* टेस्ला मॉडल एक्स Rs. 2.00 करोड़* टेस्ला मॉडल वाई Rs. 50.00 लाख* टेस्ला की एक कार भारत आ चुकी है| इस इलेक्ट्रिक मॉडल को एक प्राइवेट खरीददार ने भारत में आयात कराया है। इस कार की फोटो वायरल हो चुकी है| सेवन सीटर यह कार काफी आकर्षक है| ये एक बार चार्ज होने पर 470 किलोमीटर चलती है। इसके बारे में कंपनी दावा करती है, ये सबसे तेज इलेक्ट्रिक एसयूवी है, और 2.9 सेकेंड में 96 किमी प्रति घंटा की स्पीड ले लेती है।