हाल ही में लांच हुई Mahindra Scorpio-N इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाइए कि Scorpio-N कार के वीडियो और रील्स बनाकर सोशल मीडिया यूजर्स अपने अकाउंट से शेयर कर रहे हैं.
एक तरफ जहाँ Toyota की Fortuner डिजाइन के मामले में लोगों की पहली पसंद बनी हुई थी तो वहीं अब Scorpio-N उसे टक्कर देती हुई दिखाई दे रहीं हैं.
शायद इसीलिए कार बाजार में भी इसके आने के बाद काफी हलचल देखी गई. इस कार पर यूजर्स के भी रिएक्शन काफी लंबे समय से आ रहें हैं. हाल ही में Scorpio-N का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जो आनंद महिंद्रा की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है.
हम इस वीडियो की पुष्टि तो नहीं करते लेकिन हाँ जिस अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया उन्होंने आनंद महिंद्रा से सवाल पूछते हुए लिखा कि डिअर आनंद महिंद्रा जी, जनता आपसे इस वीडियो पर एक humorous (मजाक भरा) कमेंट जरूर चाहती है..! हो सकता है किसी इंजीनियर को कुछ प्रेरणा भी मिले..!!
फ़िलहाल, सबसे पहले यूट्यूब पर डाले गए इस वायरल वीडियो की बात करें तो यूट्यूबर अरुण पवार पहाड़ों की यात्रा के दौरान रास्ते में मिले एक झरने के नीचे अपनी Mahindra Scorpio-N को धोने के मकसद से लेकर जाते है. हैरानी की बात तो यह है कि जैसे ही कार झरने के नीचे जाती हैं तो बंद सनरूफ और उसके आस-पास से पानी ज्यादा मात्रा में कार के अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
यूट्यूबर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अब कभी "Sunroof" वाली गाड़ी नहीं लूँगा. अब सभी की उम्मीद उस बयान पर टिकी हुई है जिसमें आनंद महिंद्रा इस वायरल वीडियो पर सफाई देंगे क्योंकि इस वीडियो पर लोगों का अच्छा खासा रिएक्शन देखने को मिल रहा है.