लोकसभा चुनाव में कई नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं, ये भी एक नया रिकॉर्ड है। कोई भी दल चुनाव में जीत-हार को लेकर दुखी नहीं है सभी संतुष्ट नज़र आ रहे हैं, ये भी अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है। वोटिंग के दौरान पांचवें चरण में यूपी के ललितपुर ने देश में इतिहास रच दिया। ललितपुर के एक गांव के बूथ पर 100 फीसदी मतदान का रिकॉर्ड बना है।
आपको बता दें कि बूथ पर मात्र 357 वोटर थे। बीएलओ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वोटर बेंगलुरु में था।
ललितपुर डीएम ने उस वोटर के लिए बेंगलुरु से भोपाल तक 18000 रुपये में फ्लाइट टिकट का इंतजाम किया। अंतिम मतदाता को भोपाल से सरकारी वाहन द्वारा उस बूथ पर लाया गया और 1 बजे मतदान कराकर मतदान समाप्ति की घोषणा भी कर दी गई। मतदाता की यात्रा के लिए प्लाइट का किराया भी डीएम द्वारा वहन किया गया। ललितपुर में वोटिंग रिकॉर्ड बनाने वाले DM IAS अक्षय त्रिपाठी 2014 बैच के हैं