सफलता पाने के लिए अपनी सोच को हमेशा पॉजिटिव रखें....भगीरथ पुरोहित 


स्टोरी हाइलाइट्स

आप दुनिया में जो भी विचार बोते है क़ुदरत उस विचार का कई गुना करके आपको वापस करती है ,एक फल में कितने बीज है यह तो आप देख सकते है

सफलता पाने के लिए अपनी सोच को हमेशा पॉजिटिव रखें....भगीरथ पुरोहित  आप दुनिया में जो भी विचार बोते है क़ुदरत उस विचार का कई गुना करके आपको वापस करती है ,एक फल में कितने बीज है यह तो आप देख सकते है लेकिन आप जो बीज बोते है उसमें कितने फल लगेंगे इसका आप पता नहीं लगा सकते है ,फिर चाहे वो बीज अच्छाई का हो या बुराई का हो। यदि आप क़ुदरत को अच्छाई ,प्रेम ,विश्वास ,करुणा,दया और परोपकार के बीज देते है तो आप अनुभव करेंगे कि पूरा विश्व आपको अच्छाई ,प्रेम और विश्वास दे रहा है,वह भी कई गुना बढ़ाकर। सीएम योगी: सीएम ने संत रविदास को दी श्रद्धांजलि, उनके विचारों को बताया प्रेरणादायक.. उसी तरह यदि आप नफ़रत ,द्वेष ,अहंकार और बुराई देंगे तो क़ुदरत इसका भी कई गुना करके आपको लोटाएगी इसलिए हमेशा प्रेममय और आनन्दमय रहिए। यदि आप सचमुच में अपने जीवन में प्रेम ,ख़ुशहाली ,समृद्धि ,बेहतर रिश्ते और बेहतर स्वास्थ्य को पाना चाहते है तो आपको लगातार पुराने नकारात्मक मार्ग का इस्तेमाल बिलकुल बंद करना होगा ,भले ही वह मार्ग शक्तिशाली इंटरस्टेट एक्सप्रेसवे क्यों न हो जब उस नकारात्मक मार्ग को खुराक मिलना बंद हो जाएगी तब गड्डों,दरारों और खरपतवार वाले अप्रयुक्त हाईवे की तरह ही मस्तिष्क के प्रोग्राम मार्ग भी दरारयुक्त हो जाते है और अंततः अपनी शक्ति खो देते है ,आप को बस पुराने नकारात्मक प्रोग्राम की जगह एक नया सकारात्मक स्वस्थ प्रोग्राम रखना है और उसका बार-बार इस्तेमाल करना है कम से कम तीन सप्ताह तक उस पुराने प्रोग्राम का इस्तेमाल न करना है मतलब अपने विचारों ,भावनाओं ,शब्दों और कर्मों में एकरूपता बनाए रखनी है और साथ -साथ देखने और सुनने में भी सात्विकता का पूरा ख़्याल रखना होगा। जब आप अपने जीवन में रियल हीरो की यात्रा के रोमांचक मोड़ो और घुमावों के बीच अपने सपने का अनुसरण करते है ,तो आप एक चीज़ पर भरोसा कर सकते है ,आपने शुरुआत में जितना बड़ा सपना देखा था ,अंत में आपका सपना कभी भी उससे छोटा नहीं होगा ,अपने सपनों को पूरा करना एक जोखिम भरी यात्रा का नाम है ,आपके सपनों का मार्ग भूलभुलैया में रहने जैसा है ,आप बस अपने आगे की कुछ फ़ीट जगह ही देख सकते है। आपको बस अपनी यात्रा का आनंद लेना है मंज़िल कब मिल जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा । MP: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज, सरकार कर रही विचार, नागपुर में टूटे सारे रेकॉर्ड..