ग्वालियर: पुलिस ने जब्त की नाथूराम गोडसे की प्रतिमा, सड़क पर उतरे हिंदू महासभा के कार्यकर्ता


स्टोरी हाइलाइट्स

ग्वालियर में प्रशासन द्वारा लगभग 2 साल पहले जब्त की गई नाथूराम गोडसे  की प्रतिमा वापस पाने के लिए हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतरे| हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने लगभग दो साल पहले गोडसे की प्रतिमा स्थापित कर मंदिर बनाने का ऐलान किया था| इस प्रतिमा को प्रशासन ने जब्त कर लिया था| वर्तमान में यह प्रतिमा प्रशासन के पास ही है| हिंदू महासभा के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर गोडसे की प्रतिमा वापस करने की मांग की| इस संदर्भ में हिदू महासभा की ओर से प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया| हिंदू महासभा का कहना है कि, “अपने निजी मकान में प्रतिमा स्थापित करने का उनका संवैधानिक अधिकार है, इसे रोका नहीं जा सकता| प्रशासन ने जो प्रतिमा जब्त की है, उसे वापस किया जाए|