मध्यप्रदेश न्यूज़: अब ग्राम सभाओं की मोबाईल रिकार्डिंग भी हो सकेगी - डॉ नवीन जोशी


स्टोरी हाइलाइट्स

मध्यप्रदेश न्यूज़: प्रदेश में ग्राम सभाओं के आयोजन के लिये पंचायतीराज संचालनालय ने सभी जिला कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को....

मध्यप्रदेश न्यूज़: अब ग्राम सभाओं की मोबाईल रिकार्डिंग भी हो सकेगी - डॉ नवीन जोशी भोपाल। प्रदेश में ग्राम सभाओं के आयोजन के लिये पंचायतीराज संचालनालय ने सभी जिला कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं । इन नये दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि ग्राम सभायें रोटेशन में ग्राम पंचायत के सभी ग्रामों में पृथक-पृथक आयोजित की जाये। जब ग्राम पंचायत के मुख्यालय के गांव में ग्राम सभा का आयोजन हो तो सभी ग्रामों के लोग उपस्थित हों। वर्तमान में प्रत्येक ग्राम ग्राम सभी के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी सामान्यत: क्लस्टर/सेक्टर लेवल के होते हैं, कुछ चयनित ग्राम सभाओं में जिला/विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को भी नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाये। ग्राम सभा की वीडियोग्राफ हो, भले ही उसे मोबाईल रिकार्डिंग के माध्यम से किया जाये। ग्राम सभा की बैठक में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाये। ये भी निर्देश दिये गये हैं कि कोरम सहित सर्वाधिक उपस्थिति के साथ ग्राम सभाओं का आयोजन करने वाली प्रथम तीन ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने संबंधी कार्यवाही की जाये। आगाम अप्रैल, अगस्त एवं अक्टूबर में तो ग्राम सभायें आयोजित तो की जायें, साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को भी इसका आयोजन किया जाये।