पश्चिम बंगाल: नारदा स्टिंग मामले में याचिका पर सुनवाई से अलग हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश.. 


स्टोरी हाइलाइट्स

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस नारदा स्टिंग टेप मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी...पश्चिम बंगाल..West Bengal

 पश्चिम बंगाल: नारदा स्टिंग मामले में याचिका पर सुनवाई से अलग हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश..   नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस नारदा स्टिंग टेप मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के कानून मंत्री की याचिका पर सुनवाई से हट गए . कोर्ट ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के कानून मंत्री मलय घटक की याचिकाएं आज ही किसी और पीठ के समक्ष रखी जा सकती हैं. अब इस याचिकाओं को चीफ जस्टिस के पास भेजा गया है.     न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति बोस की अवकाशकालीन पीठ जैसे ही आज की सुनवाई करने के लिए बैठी तो न्यायमूर्ति गुप्ता ने बताया कि उनके साथी न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस खुद को इस सुनवाई से अलग कर रहे हैं. पीठ की अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति गुप्ता ने बताया कि अब इस विषय को प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण के समक्ष पेश किया जाएगा जो इस संबंध में फैसला ले सकते हैं. इन याचिकाओं को अब सुनवाई के लिए आगे सूचीबद्ध किया गया है.   https://twitter.com/ANI/status/1407257695615291400?s=20   आपको बता दे कि, सुप्रीम कोर्ट को तीन याचिकाओं पर सुनवाई करनी है, जिनमें से एक याचिका राज्य सरकार की है. इन याचिकाओ में 17 मई को सीबीआई द्वारा नारदा टेप मामले में तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री को उनकी भूमिकाओं पर हलफनामे दाखिल करने से इनकार करने के मामले पर और हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने पर सुनवाई होनी है. आरोप हैं कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने सीबीआई को मामले में चार नेताओं की गिरफ्तारी के बाद उसका कानूनी कामकाज करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई थी.