बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लापता तीन टाइगर की खोज शुरू,एक महिला रेंजर के कंधे पर है तलाशने की जिम्मेदारी


स्टोरी हाइलाइट्स

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लंबे समय से तीन टाइगर लापता है. इसमें एक मादा टाइगर भी शामिल है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी आलोक कुमार के सख्त निर्देश...

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लापता तीन टाइगर की खोज शुरू,एक महिला रेंजर के कंधे पर है तलाशने की जिम्मेदारी - गणेश पांडेय   भोपाल. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लंबे समय से तीन टाइगर लापता है. इसमें एक मादा टाइगर भी शामिल है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी आलोक कुमार के सख्त निर्देश के बाद लापता बाघों की तलाश शुरू हो गई है. पाक के संचालक विंसेंट रहीम ने इसकी जिम्मेदारी पर्यटन प्रभारी महिला रेंजर वीनू गहरवार को सौंपी है. पर्यटन प्रभारी बीनू गहरवार चार-पांच वन कर्मियों को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों की खाक छान रही है.   टाइगर की तलाश में ड्यूटी कर्मचारी की सूचना के आधार पर आर के संचालक विंसेट रहीम ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी कुमार को मौखिक रूप से जानकारी दी है कि T-9 टाइगर के पग पग मार्ग का पता चला है. जबकि T-14 टाइगर का अभी तक कोई अता पता नहीं है.   राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण ने भी एक पत्र लिखकर T-9 और T-14 टाइगर की जानकारी तलब की है. उल्लेखनीय है कि लापता बाघों की उम्र 8 से 10 साल बताई जा रही है. बाघों के गायब होने पर पार्क के संचालक रहीम किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में है. पार्क प्रबंधन के पास इस बात की जानकारी नहीं है कि गायब बाघ जिंदा है या फिर टेरिटरी फाइट में मारे गए हैं.