पाकिस्तान पर इतना कर्ज है कि पूरा देश बिक भी जाए तो चुका नहीं सकता


स्टोरी हाइलाइट्स

पिछले 39 महीनों में पाकिस्तान का कर्ज 20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. हर पाकिस्तानी पर अब 2.35 लाख रुपये का कर्ज है.

हाल ही में पाक पीएम इमरान खान ने माना था कि सरकार के पास देश चलाने के लिए पैसे नहीं हैं, कर्ज लिया है.

अकेले पिछले 39 महीनों में पाकिस्तान का कर्ज 20 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. हर पाकिस्तानी पर अब 2.35 लाख रुपये का कर्ज है. 2018 में यह राशि 1.44 लाख रुपये थी.

जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान पर अब इतना कर्ज है कि अगर पूरा देश बिक भी जाए तो कर्ज नहीं चुकाया जा सकता.

इमरान खान सरकार ने फरवरी 2019 में कर्ज को घटाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने का ऐलान किया था लेकिन इसके उलट कर्ज की रकम बढ़ती ही जा रही है.