Paytm के शेयरों में बड़ी गिरावट, निवेशकों के 20,500 करोड़ रुपये डूबे


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

Paytm Payment Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक पर की गई कार्रवाई के बाद से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है..!!

Paytm Payment Bank: देश की बड़ी फिनटेक कंपनियों में से एक वन 97 कम्युनिकेशंस यानी पेटीएम के शेयर में गिरावट रुकने का नाम नहीं ले रही है. कंपनी के शेयरों में 10% का लोअर सर्किट लगा है. इसके चलते कंपनी के शेयर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. 

खास बात यह है कि कंपनी के शेयरों में 42 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. इस बीच निवेशकों को 20,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. वहीं, अब पेटीएम पर भी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. ईडी की जांच की बात सामने आई है. उधर, पेटीएम ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को पूरी तरह से अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है.

पेटीएम के शेयरों में गिरावट जारी-

जहां तक ​​निवेशकों की बात है तो पेटीएम क्राइसिस की वजह से 20,500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को कंपनी की वैल्यूएशन 30,931.59 करोड़ रुपए थी, जो आज घटकर 27,838.75 करोड़ रुपए पर आ गई है. इसका मतलब है कि सोमवार को कंपनी की वैल्यूएशन में 3092.84 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. जबकि गुरुवार और शुक्रवार को कंपनी की वैल्यूएशन में 17378.41 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका था. इसका मतलब है कि तीन दिनों में कंपनी की वैल्यूएशन में 20,471.25 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.