सोमवार को बंद रहेगा बाजार, आज सेंसेक्स-निफ्टी ने दिखाई स्पीड


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सेंसेक्स 325 अंक चढ़कर 72000 के पार खुला, जबकि निफ्टी 21,706.15 लेवल पर हुआ ओपन

सोमवार को राममंदिर प्राणप्रतिष्ठा के दिन बाजार बंद रहेगा। इस कारण शनिवार को भी स्टॉक मार्केट में सामान्य कामकाज हुआ। शेयर बाजार में शानदार ओपनिंग हुई है। शनिवार को खुले शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी ने गजब की तेजी दिखाई। 

शनिवार को सेंसेक्स 325 अंक चढ़कर 72000 के पार खुला, जबकि निफ्टी 21,706.15 लेवल पर ओपन हुआ। यही बीएसई के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी देखी गई। जबकि 18 शेयरों में गिरावट देखी गई। सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड, एनटीपीसी और एचडीएफसी में देखी गई। 

खास बात रेल्वे के स्टाक में रही। गिरते बाजार में भी रेलवे के कुछ शेयरों ने खूब कमाई कराई। IRFC और IRCTC के शेयरों के अलावा एक और रेलवे सेक्टर की कंपनी का शेयर करीब दस फीसद की तूफानी तेजी के साथ भाग रहा है।