छंटनी से बौखलाए कर्मचारियों का सुंदर पिचाई को खुला पत्र, दुष्ट मत बनो


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

गूगल की मालिकाना हक वाली कंपनी अल्फाबेट के सीईओ को लिखा खुला पत्र..!

गूगल की मालिकाना हक वाली कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को कंपनी के ही करीब डेढ़ हजार कर्मचारियों ने खुला पत्र लिखकर कहा, वे 'दुष्ट न बनें ।' यह कर्मचारी कंपनी से सहकर्मियों की बड़ी संख्या में छंटनी से नाराज हैं। पत्र में उन्होंने पिचाई को कई रास्ते भी दिखाए, जिनसे छंटनी का असर कम हो सकता है। साथ ही कुछ मांगें रखी और इन पर सार्वजनिक वादा करने के लिए कहा है। 

ईमेल भेजकर नौकरियां खत्म करने दी थी जानकारी

दरअसल, पिचाई ने 20 जनवरी को स्टाफ को ईमेल भेजकर 12 हजार नौकरियां खत्म करने जानकारी दी थी। उन्होंने इन हालात की वजह बने निर्णयों के लिए खुद को पूरी तरह जिम्मेदार बताया था। वहीं, इसके बाद से कई गूगल कर्मियों ने अपने हालात प्रेस व सोशल मीडिया पर जारी किए। एक पति और पत्नी को गूगल ने साथ-साथ नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने बताया कि वे अविश्वास से एक-दूसरे की शक्ल देख रहे थे। यह भी कहा कि इन बिंदुओं पर वादा चाहते है, छंटनी तक नई भर्तियां रोकें। किसी को अनिवार्य रूप से नौकरी से निकालने से बाकी कर्मियों को स्वेच्छा से नौकरी छोड़ने या कार्य समय घटाने के बारे में पहले पूछें।

इसके अलावा हाल में नौकरी से निकाले गए अलफाबेट के कर्मियों को भर्तियों में प्राथमिकता दें। अंदरूनी तबादलों का विकल्प दें, फिर से नौकरी के लिए उनका साक्षात्कार न लें। जिन्हें नौकरी से निकालें, उचित मुआवजा दें। कर्मचारियों ने कहा कि यूक्रेन व रूस जैसी मानवीय त्रासदियों व संघर्ष से गुजर रहे देशों के कर्मचारियों को संरक्षण दें। अगर कर्मचारी के वीजा पर असर हो सकता है तो उसे तत्काल नौकरी से न निकालें, वरना उन्हें असुरक्षित व अस्थिर हालात वाले देश में लौटना होगा। कर्मचारियों द्वारा पहले से तय अवकाश जैसे मातृत्व, बच्चों से बॉन्डिंग, शोक आदि की अवधि का ध्यान रखें। 

भारत में भी असमंजस, नाराजगी

फेसबुक, ट्विटर, अमेजन समेत कई बड़ी फर्मों से कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद हाल ही में गूगल भी इस रेस में शामिल हुआ था, सुंदर पिचाई की सार्वजनिक घोषणा के बाद छंटनी का पहला दौर शुरू हुआ है। इससे भारत में विशिष्ट इकाइयों में कर्मचारियों को पत्र मिलना शुरू हो गया है। एक रिपोर्ट बताती है कि कंपनी ने इंडिया डिवीजन से करीब 450 कर्मचारियों की छंटनी की है। गूगल इंडिया के मुख्य कार्यालय केंद्र गुरुग्राम, बेंगलुरु और हैदराबाद में स्थित हैं।