ममता बेनर्जी ने विपछी नेताओं को लिखी चिट्ठी, कहा- केन्द्र सरकार चुनी हुई सरकारों के लिए समस्याएं पैदा कर रही है.. 


स्टोरी हाइलाइट्स

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) कानून 2021 के विरोध में बीजेपी को छोड़कर..

ममता बेनर्जी ने विपछी नेताओं को लिखी चिट्ठी, कहा- केन्द्र सरकार चुनी हुई सरकारों के लिए समस्याएं पैदा कर रही है.. दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) कानून 2021 के विरोध में बीजेपी को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियों ले लीडर को चिट्ठी लिखी है. यह बिल लोकसभा में 22 मार्च और राज्यसभा में 24 मार्च को पारित किया गया था. इसके बाद 28 मार्च को राष्ट्रपति से इस बिल को मंजूरी मिल गई थी. इस बिल का विरोध जताते हुए ममता बेनर्जी ने कहा कि, अब दिल्ली में जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार से अधिक शक्तियां उपराज्यपाल के पास होगी. इस कानून के बाद अब दिल्ली सरकार को किसी भी कार्यकारी कदम से पहले उपराज्यपाल से सलाह लेनी होगी. साथ ही इस कानून पर विरोध जताते हुए टीएमसी अध्यक्ष ममता बेनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, शरद पवार, एम.के स्टालिन, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, जगन मोहन रेड्डी, नवीन पटनायक, के.एस रेड्डी, फारुक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और दिपांकर भट्टाचार्य CPI ( ML ) को चिट्ठी लिखी है. ममता ने अपने पत्र में लिखा कि गैर - बीजेपी दलों द्वारा शासित राज्यों में केन्द्र सरकार राज्यपाल के कार्यालय का दुरुपयोग कर चुनी हुई सरकारों के लिए समस्याएं पैदा कर रही है. https://twitter.com/AHindinews/status/1377206499735339017?s=20