भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्टार प्रचारक जेपी नड्डा इन दिनों मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बुधवार को वे पत्नी और बेटे के साथ उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन किया।
मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा अपनी पत्नी मल्लिका नडडा और बेटे के साथ आज बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आये। जहां हेलीपैड पर बीजेपी पदाधिकारियों ने नड्डा का जोरदार स्वागत किया।
जिसके बाद वे सीधे महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने गर्भगृह से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना और अभिषेक किया। मंदिर में पंडित राम गुरु, पंडित आकाश गुरु, पंडित अर्पित गुरु द्वारा जेपी नड्डा एवं परिवार के सदस्यों द्वारा बाबा महाकाल का विशेष पूजन दर्शन कराया गया।
नड्डा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लेकर उज्जैन से रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश संगठन महासचिव हितानंद शर्मा, मध्य प्रदेश लोकसभा प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।