स्टोरी हाइलाइट्स
Due to the problem of economic issues in Pakistan, the then Prime Minister Imran Khan is going to pledge F-9, the biggest park in Islamabad.
पाकिस्तान में आर्थिक मुद्दों की परेशानी के चलते वहाँ के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामाबाद के सबसे बड़े पार्क F-9 को गिरवी रखने पर जा रहे हैं। डॉन न्यूज़ की एक रिपोर्ट ऐसा में दावा किया गया है। बता दे की F-9 पार्क 759 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है।
पाकिस्तान के डॉन न्यूज़ के अनुसार, पाकिस्तान के पीएम इमरान खान F-9 पार्क को गिरवी रखने के प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रख सकते हैं। वित्त विभाग की लिस्ट में ये मुद्दा नंबर 6 पर शामिल किया गया है।
बता दें की इस से पहले पाकिस्तानी हुकूमत अंतर्राष्ट्रीय बॉन्ड के जरिए भवनों और सड़कों को गिरवी रखा चुकी है। ये मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब पाकिस्तान अरब देशों के साथ बिगड़ते संबंधों को देख रहा है।
गौरवतल है कि, सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 3 बिलियन डॉलर का लोन चुकाने को कहा था। इसके अलावा कुछ समय पहले ही में सयुंक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तानी मजदूरों के लिए वर्किंग वीजा जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।