पाकिस्तान का गीदड़ भभकी वाला बयान, सेना के प्रवक्ता ने कहा राफेल से डर नहीं हम मुकाबले केे लिए तैयार


स्टोरी हाइलाइट्स

पाकिस्तान का गीदड़ भभकी वाला बयान, सेना के प्रवक्ता ने कहा राफेल से डर नहीं हम मुकाबले केे लिए तैयार भारत की वायु सेना में राफेल आने से पडोसी देशों की नींद ख़राब हो गयी है | उनके समझ नहीं आ रहा है के वो इसको लेकर क्या प्रतिक्रिया दें| वो खौफ में तो हैं मगर बता नहीं पा रहे है| भारत में सिर्फ 5 रफाल लड़ाकू विमानों से ही पाकिस्तान ज्यादा  खौफ में हैं। इसी खौफ के चलते वो गीदड़ भभकी वाले बयान देकर रफाल पर डर का कबूलनामा प्रस्तुत कर रहा है| पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने रफाल पर डर वाला बयान दते हुए कहा कि भारत चाहे रफाल ले आए या S-400 हम तैयार हैं। भारत में रफाल आये हुए अभी मात्र15 दिन ही हुए हैं, और पाकिस्तान अपनी गीदड़ भभकी से यह मान रहा है कि रफाल से मुकाबला करने की उसकी हैसियत नहीं। प्रवक्ता ने कहा कि, वे चाहे पांच राफेल खरीदें या 500, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम पूरी तरह से तैयार हैं और हमें अपनी क्षमता पर कोई शक नहीं है। पाकिस्तान सेना प्रवक्ता ने कहा कि भारत का सैन्य खर्च दुनिया में सबसे ज्यादा है और वो हथियारों की होड़ में शामिल है। जिस तरह से राफेल को फ्रांस से भारत पहुंचाने के रास्ते में कवर किया गया, उससे उनकी असुरक्षा के स्तर का पता चलता है। हम इस बात को पहले भी कह चुके हैं| पाकिस्तान को  सिर्फ रफाल से डर नहीं है, बल्कि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम है जो अभी तक रूस से भारत आया भी नहीं, उससे भी वो बहुत हद तक डरा हुआ है और उसकी नींद अभी से उडी हुई है | इफ्तिकार ने कहा, कि पाकिस्तान का Defense budget बहुत ज्यादा है, इस समय 17 फीसदी है, पिछले दस सालों में Defense budget कम हुआ  है, उन्होंने कहा कि इस रिसोर्सेस के साथ भी हम अपने दुश्मनों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।