सचिन पायलट ने की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात


स्टोरी हाइलाइट्स

सचिन पायलट ने की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात राजस्थान(Rajasthan) में Congressके अंदर जारी मतभेद को लेकर सचिन पायलट ने आज सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट ने राहुल गांधी के सामने अपनी तीन बेहद अहम मांगें रखी हैं। सचिन पायलट के राहुल गांधी से मिलने के बाद राजस्थान(Rajasthan) में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, राज्य में मुख्यमंत्री बदले जा सकते हैं, दोनों के बीच सुलह के लिए भंवर जितेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।  अशोक गहलोत से मतभेद के बाद पहली बार पार्टी से बगावत करने वाले सचिन पायलट ने Congress  पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी,  राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट ने Congress के शीर्ष नेतृत्व के सामने राजस्थान(Rajasthan) विवाद खत्म करने के लिए 3 मांगें रखी हैं। सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट की Congress नेताओं के साथ बैठक दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। सचिन पायलट के करीबी सूत्रों का दावा है कि 3 मांगें उनके द्वारा की गई हैं। जिसमें पहली मांग देशद्रोह के आरोप खत्म किए जाएं, दूसरी मांग में कहा गया है कि प्रदेश Congress अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा जाए और तीसरी मांग में कहा है कि यदि सरकार बनी रही तो आखिरी साल में उन्हें CM बनाया जाए|  राजस्थान(Rajasthan) Congress के विधायकों ने सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों पर कार्रवाई की मांग की थी। इससे एक बार Congress में हलचल फिर तेज हो गई है। पायलट शिविर के अनुसार सचिन पायलट द्वारा ये 3 मांगें रखी गई हैं,  हालाँकि इस बात की कोई स्पष्टता नहीं है कि Congress नेतृत्व किसके लिए सहमत थे?  हालांकि, सचिन पायलट खेमे के सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने सचिन पायलट को हर शिकायत दूर करने का भरोसा दिया है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अभी और भी मुलाकात हो सकती हैं। बता दें कि, राजस्थान(Rajasthan) में सचिन पायलट का राहुल गांधी से मिलने का ये ताजा घटनाक्रम राजस्थान(Rajasthan) विधानसभा सत्र बुलाए जाने के पांच दिन पहले हुआ है। सीएम गहलोत के साथ राज्यपाल के साथ काफी विवाद के बाद राजस्थान(Rajasthan) में विधानसभा सत्र 14 अगस्त से बुलाया गया है। जहां अशोक गहलोत अपना बहुमत साबित करने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने सचिन पायलट पर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार गिराने के प्रयास का आरोप लगाया था। साथ ही CM अशोक गहलोत  ने बीते दिनों हुई विधायक दल की बैठक में संकेत दिए थे कि आलाकमान जो भी निर्णय लेगा हमें मंजूर होगा। बदले राजनीतिक हालात में राजस्थान(Rajasthan) Congress में सुलह संभव है, क्योंकि विधायक-खरीद फरोख्त मामले में SOG ने FR लगा दी है।