Tata ने दिया झटका..! महंगी हुई कारें, इतनी बढ़ी कीमत?


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors इस समय अपने वाहन लाइनअप को अपडेट करने में लगी हुई है. कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में कई नए मॉडल पेश किए हैं. इन सबके बीच टाटा कार खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है..!

अगर आप भी Tata Safari से लेकर Nexon या Tiago तक पेट्रोल-डीजल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि टाटा मोटर्स ने सभी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.

गाड़ियों के दाम बढ़ाने का किया ऐलान- 

कंपनी को मिली जानकारी के मुताबिक, Tata Motors ने अपने सभी ICE यानी पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है और नई कीमत 1 फरवरी 2023 से प्रभावी हो गई है. 

इसको लेकर कंपनी का कहना है कि रेगुलेटरी बदलाव और इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी की वजह से गाड़ियों की कीमत बढ़ाई जा रही है. हालांकि, कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किस मॉडल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है.

कीमत में हो सकती हैं 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Motors का कहना है कि 'वाहनों की कीमतों में करीब 1.2 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के लिए अलग-अलग होगी. 

बता दें कि Tata Motors पैसेंजर सेगमेंट में तेजी से अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है और पिछले साल दिसंबर में कंपनी की मशहूर एसयूवी Tata Nexon देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. साथ ही इस दौरान कंपनी ने कुल 12,053 यूनिट्स और कंपनी की दिसंबर 2022 में कुल घरेलू बिक्री में 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जो कि 72,997 इकाई थी, यह देखते हुए कि पिछले वर्ष के इसी महीने में बिक्री 66,307 इकाई थी.

Auto Expo में टाटा का जलवा-

बता दें कि इस साल ग्रेटर नोएडा में आयोजित Auto Expo में Tata Motors ने धूम मचाई और इस दौरान कंपनी ने अपने कई कॉन्सेप्ट, इलेक्ट्रिक मॉडल दुनिया के सामने प्रदर्शित किए. 

जिसमें Avinya, कर्व, हैरियर इलेक्ट्रिक, सिएरा कॉन्सेप्ट, पंच सीएनजी, अल्ट्रॉज सीएनजी आदि प्रमुख रहे हैं. कंपनी Harrier EV को लेकर काफी अलर्ट है और जल्द ही इस इलेक्ट्रिक SUV को दमदार पावरट्रेन और दमदार बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ने डुअल सिलिंडर तकनीक से लैस सीएनजी वाहन भी पेश किए हैं.