यात्रा: JAPAN... Travel Japan


स्टोरी हाइलाइट्स

यूँ तो किसी भी देश की यात्रा कर सभी को यादों का एक पुलिंदा मिलता है परंतु कुछ देश ऐसे होते हैं जो यादों, खुशियों के साथ-साथ सुकून भी दे जाते हैं।

https://youtu.be/F0AT_7uVbeo

Japan 2020: Best of Japan Tourism

यूँ तो किसी भी देश की यात्रा कर सभी को यादों का एक पुलिंदा मिलता है परंतु कुछ देश ऐसे होते हैं जो यादों, खुशियों के साथ-साथ सुकून भी दे जाते हैं। ऐसे ही देशों में से एक है, जापान। वैसे तो इस अद्भुत देश में देखने हेतु सैकड़ों जगह एवं वस्तुएं हैं परंतु जो चीज आपको सबसे ज्यादा अचंभित करेगी वो है यहाँ के लोग व उनका व्यवहार। इन लोगों की कार्यकुशलता समय की पाबंदी एवं अत्यंत सब्हदयता आपको न सिर्फ आश्चर्यचकित कर देती है बल्कि यह सोचने को विवश भी करती है कि क्यों हम भारतवासी ऐसा करने में असमर्थ हैं।

About Japan
In the Land of the Rising Sun, ancient temples sit alongside neon wonderlands and shinto shrines offer pockets of peace amid metropolises. Add tea ceremonies, snow monkeys, sushi, kimonos, and karaoke to the mix, and you’ve got one of the world’s most fascinating countries.

Coronavirus: Japan to give people discounts of US$190 a day to boost domestic tourism

  • The Go To Travel Campaign, to begin around July, will provide local travellers with subsidies for hotels, restaurants, transport and attractions
  • There will also be funding for travel firms, but some are unsure if they will benefit or if the incentives are enough to entice travellers amid the pandemic

Getting the wheels back on Japan's travel industry

क्षेत्रफल की दृष्टि से यह देश काफी छोटा है। भारत की तरह यहां की मिट्टी उपजाऊ नहीं है और न ही भौगोलिक विविधता है। फलों व सब्जियों का आयात करना पड़ता है। यही नही द्वीपों पर बसा यह देश कई प्राकृतिक आपदाओं की मार झेलता है। तो फिर कैसे जापान आज एक विश्व शक्ति है। वजह है यहां के लोग। जापानी अपने काम के प्रति पूर्णरूप से निष्ठ एवं ईमानदार हैं। ये लोग राष्ट्रभक्त एवं स्वावलंबी होते हैं।

Japan Travel - Japan Tourism Guide and Travel Map

जापान अत्यंत खूबसूरत देश है। यहाँ आप प्रकृति और तकनीकी कुशलता का बेजोड़ संगम देख सकते हैं। वैसे तो यहाँ की आबादी व क्षेत्रुल काफी कम है परंतु फिर भी जापान की राजधानी टोक्यो की “”पॉपूलेशन डेन्सिटी” विश्व में सबसे अधिक है। यह देश तकनीक के मामले में काफी ज्यादा आगे है। आधुनिकता हर चीज में झलकती परंतु फिर भी यहां की आबो हवा प्रदूषित नहीं है।

Japan Travel - Japan Tourism Guide and Travel Map

जापान में गगनचुंबी इमारतों की भरमार और अनुशासन ऐसा कि आप अचंभित रह जाएं। कुल पंद्रह दिनों की यात्रा में शायद ही गाड़ियों के हॉर्न की आवाज सुनी थी। आपसी सामंजस्य का यहां सर्वश्रेष्ठ उदाहरण आपको इस देश में मिलेगा। साफ-सफाई के मामले में जापान का कोई सानी नहीं। यहां आपको न कचरा मिलेगा न गंदगी। यही नहीं यदि किसी पर्यटक ने भूलवंश कुछ सड़क पर डाल दिया तो बिना कुछ कहे यहां के निवासी उसे उठाकर निश्चित स्थान पर डाल देते हैं। यही कारण है कि जापान इतना खूबसूरत है। जापान की सांस्कृतिक पोशाक है “किमोनो’ जिसे पहन कर युवतियां अत्यंत मनमोहक लगती हैं। इस देश में फिल्मों व धारावाहिक से ज्यादा कार्टून पसंद किए जाते हैं। बच्चों के साथ-साथ वयस्क भी डोरेमोन, किकरेत्सू आदि के दिवाने। यहीं नहीं यहां के घर भी ठीक वैसे ही होते हैं जैसे की इन कार्टून में दिखाए जाते हैं। इस देश में कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें हमें सीखना चाहिए। हमारे पास जापान से कई गुना अधिक साधन है परंतु फिर भी हम मानव संसाधन से लैस होने के बावजूद उनका सही उपयोग करने में असमर्थ हैं। हमें भी अपने आप और अपने देश के प्रति ईमानदारी दिखानी चाहिए एवं भारत को खूबसूरत बनाने का प्रयास करना चाहिए।
भारत और जापान के सम्बन्ध हमेशा से काफ़ी मजबूत और स्थिर रहे हैं। जापान की संस्कृति पर भारत में जन्मे बौद्ध धर्म का स्पष्ट प्रभाव देखा जा सकता है। भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान भी जापान की शाही सेना ने सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिन्द फौज को सहायता प्रदान की थी। भारत की स्वतंत्रता के बाद से भी अब तक दोनों देशों के बीच मधुर सम्बन्ध रहे हैं।

जापानी प्रधानमंत्री शिंज़ो अबे के आर्क ऑफ फ्रीडम सिद्धांत के अनुसार यह जापान के हित में है कि वह भारत के साथ मधुर सम्बन्ध रखे ख़ासतौर से उसके चीन के साथ तनाव पूर्ण रिश्तों के परिप्रेक्ष्य में देखा जाय तो। भारत की ओर से भी चीन के साथ रिश्तों और वैश्विक परिप्रेक्ष्य में जापान को काफ़ी महत्व दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार की पूर्व की ओर देखो नीति ने भारत को जापान के साथ मधुर और पहले से बेहतर सम्बन्ध बनाने की ओर प्रेरित किया है। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर किसी द्विपक्षीय विदेश यात्रा के लिए सर्वप्रथम जापान को चुना

साहित्य और धर्म मान्योशू जापान का सबसे पुराना काव्य संकलन है। हाइकु जापान की प्रसिद्ध काव्य विधा रही है तथा मात्सुओ बाशो जापानी हाइकु कविता के प्रसिद्ध कवि हैं।

Manyoshu is Japan's oldest poetry collection. Haiku has been a famous poetic genre of Japan and Matsuo Basho is a famous poet of Japanese haiku poetry.


धर्म 

जापान की 96 प्रतिशत जनता बौद्ध धर्म का अनुसरण करती है। चीन के बाद बौद्ध आबादी वाला जापान सबसे बड़ा देश है। शिंतो धर्म भी यहाँ काफी प्रसिद्ध है, इस धर्म के अधिकतर लोग बौद्ध धर्म का ही पालन करते है। 

Japan Regional - 96 percent of Japan's population follows Buddhism. Japan is the largest country with Buddhist population after China. Shinto religion is also very famous here, most people of this religion follow Buddhism only. Taoism, Confucianism and Buddhism from China have also influenced Japanese beliefs and customs.
भाषा लगभग ९९% जनता जापानी भाषा बोलती है। लेखन प्रणाली कांजी (चीनी अक्षर) और काना के दो सेट के रूप में अच्छी तरह से लैटिन वर्णमाला और अरबी अंकों का उपयोग करता है। भाषाओं में भी जापान भाषा परिवार का हिस्सा है जो जापानी अंतर्गत आता है, ओकिनावा में बोली जाती हैं, लेकिन कुछ बच्चों को इन भाषाओं के लिए सीख लो. भाषा मरणासन्न केवल कुछ बुजुर्ग होकाईदो में शेष देशी वक्ताओं के साथ है। अधिकांश सार्वजनिक और निजी स्कूलों के छात्रों को दोनों जापानी और अंग्रेजी में पाठ्यक्रमों लेने के लिए आवश्यकता होती है। Many first-time visitors to Japan are often surprised to learn that, as one of the world's most advanced industrialized nations, this relatively small Asian country also boasts a rich and fascinating history that dates back thousands of years. Indeed, long before many of Europe's most spectacular cathedrals were built, Japan's Shinto and Buddhist temples were already well-established and drawing pilgrims and patrons for their often elaborate designs and décor. At the same time, the country was already perfecting the skills and trades that would set it on the path to riches, from fine porcelains and ceramics to textiles such as silk. Much of this rich tradition has, despite wars and natural devastation, been preserved (or rebuilt), and a visit to Japan is a memorable adventure. Boasting an endless list of top attractions, things to see and do, and points of interest to explore, a vacation in Japan is certainly a great investment of time and money.