धर्मांतरण रैकेट: उमर गौतम के सहयोगी कलीम सिद्दीकी ने करवाया पांच लाख लोगों का धर्म परिवर्तन


स्टोरी हाइलाइट्स

धर्मांतरण रैकेट: उमर गौतम के सहयोगी कलीम सिद्दीकी ने करवाया पांच लाख लोगों का धर्म परिवर्तन देश में विवादित धर्मांतरण रैकेट में पकड़े गए उमर गौतम और.....

धर्मांतरण रैकेट: उमर गौतम के सहयोगी कलीम सिद्दीकी ने करवाया पांच लाख लोगों का धर्म परिवर्तन देश में विवादित धर्मांतरण रैकेट में पकड़े गए उमर गौतम और उसके साथियों से पूछताछ में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ कर रही यूपी एटीएस ने बताया कि उमर गौतम और उसके साथियों द्वारा इस्लामिक दावा सेंटर के जरिए धर्म परिवर्तन कराने वालों में 55 फीसदी महिलाएं थीं। इसके अलावा जांच में पता चला है कि धर्म परिवर्तन करने वालों में ज्यादातर की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी। संगठन को धर्मांतरण के लिए विदेशों से भी धन प्राप्त हुआ। इसके बाद ईडी ने वित्तीय लेनदेन की भी जांच शुरू कर दी है। यूपी एटीएस को पता चला है कि किसी अज्ञात विदेशी स्रोत से उमर गौतम के एचएसबीसी बैंक खाते में 1.5 करोड़ रुपये भेजे गए थे। अल हसन एजुकेशन एंड वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा उपयोग किया जाता है। आरोपी उमर गौतम संगठन के उपाध्यक्ष हैं और मुंबई स्थित संगठन अजमल फाउंडेशन को भी अनुदान दिया गया था। उमर गौतम चांदनी चौक में हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल बाहर से फंड जुटाने के लिए करते थे। गुजरात के भरूच निवासी और मजलिस अल फलाह ट्रस्ट के एक अन्य सदस्य अब्दुल्ला आदम पटेल पर भी उमर गौतम को मिले पैसों से धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगा है। उमर गौतम ने पूछताछ में खुलासा किया है कि मेरे सहयोगी मौलाना कलीम सिद्दीकी अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं। नाबालिगों का धर्म परिवर्तन भी इस्लामिक दावा सेंटर के जरिए कराया गया। धर्म परिवर्तन करने वालों में चार फीसदी ईसाई, 0.75 फीसदी सिख और एक जैन हैं।