अफगानिस्तान: गुरुद्वारे पर हमले के बाद 450 से अधिक सिख परिवारों ने ली भारत में शरण


स्टोरी हाइलाइट्स

अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर हमले के बाद वहां के सिख डरे हुए हैं और भारत में शरण लेने के लिए वहां से पलायन कर आ रहे हैं| अब तक अफगानिस्तान से 450 से अधिक सिख परिवार का जत्था दिल्ली पहुंचा चुका है| जिनकी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिए गए गुरुद्वारों में उनके ठहरने की व्यवस्था कराई जा रही है| अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद से सिख समुदाय में डर बस चुका है| अफागनिस्तान से जब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिख परिवार पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों ने पलक पावड़े बिछा दिए. साथ ही, पारंपरिक तौर पर उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया| https://twitter.com/mssirsa/status/1301544981836869632?s=20 मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से गुहार लगा कहा कि, हम अफगानिस्तान से अपने भाइयों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं, जो वहां जीवन के खतरे और उत्पीड़न का सामना कर रहे थे... DSGMC आज एक चार्टर्ड उड़ान में अफगानिस्तान से 182 अफगान हिंदू-सिख प्रवासियों को भारत लाने में सफल रहा, इसके साथ ही, विशेष रूप से गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को इन परिवारों के लिए 'दीर्घकालिक वीजा' की सुविधा देने के लिए धन्यवाद दिया.