अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव में सर्वाधिक मतदान का बना रिकॉर्ड


स्टोरी हाइलाइट्स

The counting of votes in the presidential election in America is still going on, but a new record of highest voting in the counting of votes has already

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतों की गिनती अब भी जारी है, लेकिन अभी तक हुई मतगणना में सर्वाधिक मतदान का नया रिकॉर्ड पहले ही बन चुका है। अमेरिका में रविवार तक हुई मतगणना में मताधिकार प्राप्त 62 प्रतिशत लोगों के मतदान करने की पुष्टि हो गई थी, जो 2008 में हुए मतदान से 0.4 प्रतिशत अधिक है। जब अमेरिका ने बराक ओबामा के रूप में देश के पहले अश्वेत व्यक्ति को राष्ट्रपति चुना था। अभी तक 14.8 करोड़ मतों की गिनती हो चुकी है। इनमें से राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को 7.5 करोड़ मत मिले हैं, जो कि अभी तक के इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति उम्मीदवार को मिले सर्वाधिक मत हैं। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को सात करोड़ वोट मिले हैं। इस आंकड़ों के निश्चित तौर पर बढ़ने की संभावना है, क्योंकि अधिकारी अब भी मतों की गिनती कर रहे हैं। हालांकि चुनाव विशेषज्ञों और पक्षकारों ने अभी से इतने बड़े पैमाने पर नागरिक भागीदारी के पीछे की ताकतों पर बहस करनी शुरू कर दी है। अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन को विजेता घोषित किया जा चुका है।