बंगाल: नड्डा ने लांच किया "सोनार बंगाल" जाने पूरा प्लान..


स्टोरी हाइलाइट्स

Lokho Sonar Bangla Manifesto Crowdsourcing Campaign today, Nadda said that if we talk about the Sonar Bangla campaign.....

बंगाल: नड्डा ने लांच किया "सोनार बंगाल" जाने पूरा प्लान.. पश्चिम बंगाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आज लोखो सोनार बांग्ला मेनिफेस्टो क्राउडसोर्सिंग अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि अगर हम सोनार बांग्ला अभियान की बात करें तो हमारी कोशिश है कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में किस तरीके से योगदान कर सकती है. हम उसका समावेश करेंगे और इसके लिए हम लगभग 2 करोड़ से ज़्यादा लोगों का सुझाव लेंगे. साथ ही 30,000 सुझाव बॉक्स हम बंगाल में उपलब्ध करावाएंगे. बंगाल के लोगो से सुझाव के लिए एक मिड कॉल नंबर होगा 9727294294 जिस पर आप सुझाव दे सकते हैं. यही हमारा व्हाट्सएप नंबर भी है और ईमेल आईडी www.lokkhosonarbangla.com भी है. साथ ही यह कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा. साथ ही नड्डा ने LED वैन को झंडा दिखाकर अभियान की शुरुआत करते हुए उन्हें रवाना किया. उन्होंने कहा कि ये 294 वैन बंगाल के 294 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी और आपके सुझाव को एकत्रित करेंगी. https://twitter.com/AHindinews/status/1364829364165124102?s=20 साथ ही ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम बंगाल में भी आयुष्मान भारत योजना को लागू करेंगे. अब तक पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा था. लेकिन अब प्रधानमंत्री ने कहा है कि ये योजना बंगाल में भी लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को दी जाएगी. ममता दीदी के राज्य में डेंगू फैला, मैं स्वास्थ्य मंत्री की दृ​ष्टि से ममता जी से कहता था कि मुझे डेंगू की रिपोर्ट दो, वो डॉक्टर को धमकी देती थीं कि यहां कोई रिपोर्ट नहीं होगी. हमने कोरोना से समय भी सेंट्रल टीम भेजी थी, लेकिन ममता दीदी ने उन्हें आपने गेस्ट हाउस से बाहर ही नहीं निकलने दिया. साथ ही पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा की मौजूदगी में अभिनेत्री पायल सरकार को भाजपा में शामिल किया गया.