बर्ड फ्लू नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश सरकार सतर्क, राज्य स्तरीय बर्ड फ्लू कंट्रोल रूम हेल्पलाइन की गई व्यवस्था


स्टोरी हाइलाइट्स

We are constantly tracking bird flu. Guidelines for poultry farms have been issued.Guidelines for poultry farms have been issued.

बर्ड फ्लू नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश सरकार सतर्क, राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम हेल्पलाइन की गई व्यवस्था बर्ड फ्लू पर हम लगातार नज़र बनाए हुए हैं। पोल्ट्री फार्म के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। कल हमने फैसला किया कि दक्षिण के राज्य जहां से हमारे यहां मुर्गे और मुर्गियां आती हैं उसपर हमने 10 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान [caption id="attachment_47361" align="alignnone" width="640"] Bird Flu[/caption] प्रदेश के 21 जिलों में बर्ड फ्लू का खतरा... 9 जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की पशुपालन विभाग ने...रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को दिए निर्देश पशुपालन विभाग की अपील...पैनिक होने की नहीं है कोई जरूरत...आदमियों को नहीं होता कोई खतरा... https://twitter.com/AHindinews/status/1347140452756045830?s=20 विभाग ने किया दावा...मुर्गियों में नहीं पाया गया बर्ड फ्लू का वायरस... नाॅनवेज खाने वालों को सलाह...70 फीसदी तापमान पर अंडे और चिकन उबालकर खाएं...पोल्ट्री फार्म को नहीं है कोई खतरा... विशेषज्ञों ने बताए बर्ड फ्लू के लक्षण...पक्षियों की आंखों से गिरता है पानी...गर्दन की तरफ आती है सूजन...अंडे देने की क्षमता होती है कम...