भारत-चीन सीमा विवाद: 5 अहम् मुद्दों पर बनी सहमती, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन को चेताया


स्टोरी हाइलाइट्स

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय SCO की बैठक में शामिल होने के लिए मॉस्को में हैं। वह वहां पर अपने 4 दिवसीय दौरे पर है। LAC पर जारी तनाव को कम करने के लिए कल हुई भारत(India) और चीन(China) की बैठक में कुछ अहम फैसले लिए गए। यह बैठक भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई। भारत(India) और चीन(China) के विदेश मंत्रियों के बीच हुई इस बैठक में 5 अहम् मुद्दों पर सहमती बनी। भारत चीन सीमा विवाद को हर हालत में शांत करने तथा दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए इस बैठक में बाते हुई। भारत के पूर्वी लद्दाख सीमी से जुड़ी चीन सीमा पर काफी समय से तनाव का महौल है। वहां से भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बीच कई बार ख़बरें भी सामने आई है। 5 अहम् मुद्दे बैठक में सीमा क्षेत्रों में शांति कायम करने के लिए हर स्तर पर दोनों देशों के बीच विश्वास स्थापित करने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी। द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती लाने के लिए सीमा पर शांति बनाएं रखने पर भी सहमती हुई। इसके अलावा दोनों देशों के बीच जो पहले समझोतें हुए हैं उन सभी को ध्यान में रखा जाएगा। भारत और चीन के बीच सीमा से जुड़े मामलों पर एक विशेष प्रतिनिधि तंत्र यानी एस आर के माध्यम से बातचीत जारी रहेगी और दोनों देशों के की सेनाएं अपनी बातचीत जारी रखेंगी और अपने अपने स्तर पर तनाव को कम करने का हर संभव प्रयास करेंगी। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को साफ शब्दों में कहा है कि भारत और चीन के शांति स्थापित करने बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर आगे की बात करना काफी मुश्किल भरा होगा।