मनोहर लाल खट्टर ने किसानों पर ‘जैसे को तैसा’ करने वाले बयान पर जताया खेद, कहा- भंग न हो शांति


स्टोरी हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक बयान लगातार...

मनोहर लाल खट्टर ने किसानों पर ‘जैसे को तैसा’ करने वाले बयान पर जताया खेद, कहा- भंग न हो शांति   उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का एक बयान लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हों रहा हैं. उन्होंने अपने बयान में किसान आंदोलन पर विवादित बयान दिया था. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों से राज्य में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हमला करने को कहा था. उन्होंने उन्हें आश्वासन भी दिया कि उन्हें कानूनी परिणामों के बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए.   [playlist type="video" ids="84734"]   लेकिन अब मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि,  मैंने पिछले दिनों एक बयान दिया और वो बयान वास्तव में आत्मरक्षा के लिए दिया गया था. प्रचारित किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने लठ उठाने की बात कही है, ये बात किसी के प्रति दुर्भावना की वजह से नहीं कही गई है. जिन किसान भाईयों को इसका कष्ट पहुंचा है मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं उस बयान को वापस लेता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता कि हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़े या शांति भंग हो.   https://twitter.com/AHindinews/status/1446381865640751112?s=20