मोदी सरकार ने 5 करोड़ गन्ना किसानों को दी राहत, 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का लिया फैसला 


स्टोरी हाइलाइट्स

The Modi government has given a big relief to the sugarcane farmers today, while presenting themselves in the interest of farmers. This decision has been taken in the cabinet meeting.

मोदी सरकार ने 5 करोड़ गन्ना किसानों को दी राहत, 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का लिया फैसला  मोदी सरकार ने फिर से किसानों के हित में अपना परिचय देते हुए आज गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट की बैठक में यह एहम फैसला लिया गया है। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ने इस साल 60 लाख टन चीनी निर्यात करने का फ़ैसला किया है। [caption id="attachment_45815" align="alignnone" width="640"] फाइल फोटो[/caption] उन्होंने कहा कि इसमें सबसे अच्छी बात ये है की निर्यात का जो भी मूल्य होगा वो सीधे किसानों के खाते में जाएगा। इससे  सीधे लगभग 5 करोड़ किसान और उससे जुड़े उद्योग में काम करने वाले मज़दूरों को फायदा होगा। जावड़ेकर ने बताया कि पहले से घोषित 5310 करोड़ सब्सिडी अगले एक हफ़्ते में किसानों के खाते में भेज दी जाएगी। https://twitter.com/nstomar/status/1339155888368537601?s=20 बता दें कि खाद्य मंत्रालय ने 2020-21 के विपणन वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) में 60 लाख टन चीनी निर्यात के लिए 3,600 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रस्ताव किया था। जिसे आज कैबिनेट ने मंजूर कर लिया। इससे पिछले विपणन वर्ष 2019- 20 में सरकार ने 10,448 रुपये प्रति टन की एकमुश्त निर्यात सब्सिडी दी थी। इससे सरकारी खजाने पर 6,268 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा था। https://twitter.com/nstomar/status/1339154817697021952?s=20 कैबिनेट के फैसले के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्वीट कर कहा,'गन्ना किसानों के हित में मोदी सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय। गन्ना किसानों के लाभ के लिए चीनी के निर्यात पर दी जाने वाली सब्सिडी को सीधा किसानों के बैंक खाते में भेजा जायेगा। इस के तहत 5 करोड़ किसानों को कुल ₹3500 करोड़ का भुगतान किया जायेगा।' कैबिनेट ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब दिल्ली की सीमाओं पर किसान कृषि काूननों को रद्द करने की मांग को लेकर डटे हैं।