नई स्क्रैपिंग नीति शुरू, पीएम मोदी ने बोले- नया वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस में मिलेगी छूट..


स्टोरी हाइलाइट्स

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात इन्वेस्टर समिट को संबोधित किया.......

नई स्क्रैपिंग नीति शुरू, पीएम मोदी ने बोले- नया वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस में मिलेगी छूट.. नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात इन्वेस्टर समिट को संबोधित किया। यह कार्यक्रम अहमदाबाद में हुआ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहें। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल स्क्रैपिंग नीति भी लॉन्च की। उन्होंने कहा कि इससे देश में सकारात्मक बदलाव आएगा। देश की अर्थव्यवस्था के लिए गतिशीलता एक बड़ा कारक है, यह आर्थिक विकास में बहुत उपयोगी है। https://twitter.com/PMOIndia/status/1426064445323636738?s=20 प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि नई स्क्रैपिंग नीति बर्बादी से धन के मंत्र की और आगे ले जाएगी। अगले 25 साल देश के लिए बेहद अहम हैं। जिस तरह से तकनीक बदल रही है उसे बदलना होगा। हम जलवायु परिवर्तन की चुनौती का भी सामना कर रहे हैं इसलिए हमें अपने हित में बड़े कदम उठाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री के अनुसार, कबाड़ हो चुके वाहन के लिए सर्टिफिकेट, नया वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस में छूट और रोड टैक्स में छूट मिलेगी। वाहनों का वैज्ञानिक तरीके से परीक्षण कर स्क्रैप की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी। https://twitter.com/AHindinews/status/1426056862999355392?s=20 https://twitter.com/AHindinews/status/1426063724071161859?s=20 इससे ऑटो-मेटल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही स्क्रैपिंग क्षेत्र में काम करने वालों को फायदा होगा। उद्योग मालिकों के पास अगले 25 वर्षों के लिए आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप होना चाहिए। पुरानी नीतियों को बदलना होगा और नई नीति पर काम करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे एथेनॉल हो, हाइड्रोजन ईंधन हो या इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सरकार की इन प्राथमिकताओं के साथ उद्योग जगत की सक्रिय भागीदारी की बहुत जरूरत है। अनुसंधान एवं विकास से लेकर बुनियादी ढांचे तक उद्योग को अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की जरूरत है। https://twitter.com/AHindinews/status/1426065329516552193?s=20 इसके लिए आपको जो भी मदद की जरूरत होगी, केंद्र सरकार आपको देने के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि गुजरात में हर साल ऐसे निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाता है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने की थी। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कुल सात कंपनियों ने सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसमें गुजरात की 6 और असम की एक कंपनी शामिल है। नितिन गडकरी बोले: https://twitter.com/AHindinews/status/1426060391495323650?s=20 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने संबोधन में कहा कि, भारत में करीब एक करोड़ गाड़ियां ऐसी थीं जो वेलिड फिटनेस के बिना सड़कों पर चल रही थीं। इससे प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा था और साथ ही तेल में काफी खर्च हो रहा था। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह गाड़ियां सभी मानदंडों को पूरा नहीं कर रही थीं। इन्हीं विचारों के आधार पर स्क्रैपिंग पॉलिसी की शुरुआत की गई हैं ।