NIA ने फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में आरोप पत्र दायर किया


स्टोरी हाइलाइट्स

NIA ने फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकवादी हमले में आरोप पत्र दायर किया NIA ने फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से संबंधित मामले में आरोप पत्र दायर किया। इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 कर्मी शहीद हो हुए थे। NIA ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर और उसके संबंधियों अम्मार अल्वी तथा अब्दुल रऊफ समेत 19 लोगों को नामजद किया।  2019 के पुलवामा मामले में दायर आरोप पत्र में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के अलावा मारे गए और गिरफ्तार किये गए सात-सात आतंकवादियों तथा चार भगोड़ों का भी नाम शामिल है। NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने पुलवामा आतंकी हमले मामले में 13,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें कई पाकिस्तानी नागरिकों का नाम है, जिसमें जेएम प्रमुख मसूद अजहर भी शामिल है। आतंकवादी हमले के इस मामले को 18 महीने में हल कर पाकिस्तान में जैश द्वारा रची गई 2019 के पुलवामा हमले की साजिश से पर्दा उठा दिया गया था।