Parliament Session Live Updates: सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित, चीन की जासूसी पर कांग्रेस ने दिया स्थगन प्रस्ताव


स्टोरी हाइलाइट्स

Parliament Session Live Updates: कोरोना वायरस महामारी के साये के बीच संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है. यह सत्र एक अक्टूबर तक चलेगा. संसद के हर सदन में प्रतिदिन चार घंटे के सत्र होंगे. राज्य सभा का सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और लोकसभा का सत्र दोपहर 3 तीन बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा. संसद के मानसून सत्र से जुड़ी अपडेट के लिए बने रहिए  न्यूज़ पुराण के साथ. https://youtu.be/QiMun-qaGxc 10:07 AM IST | 14 SEP 2020 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने लोकसभा में पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है. 9:15 AM IST | 14 SEP 2020 चीन की तरफ से वीवीआईपी लोगों की जासूसी को लेकर कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिया है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई. लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिडला ने प्रणब मुखर्जी के जीवनकाल के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनके कार्य हमें आगे भी प्रेरित करते रहेंगे. प्रणब मुखर्जी की 84 साल की उम्र में राजधानी दिल्ली में निधन हो गया था. 8:58 AM IST | 14 SEP 2020 मोदी ने कहा कि इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे, अनेक विषयों पर चर्चा होगी और हम सबका अनुभव है कि लोकसभा में जितनी ज़्यादा चर्चा होती है उतना सदन को, विषय वस्तु को और देश को भी लाभ होता है. इस बार भी उस महान परम्परा में हम सब सांसद भी वेल्यू एडिशन करेंगे, ये हम सबका विश्वास है. 8:55 AM IST | 14 SEP 2020 लद्दाख में चीन से सीमा विवाद पर पीएम मोदी ने कहा, ‘’हमारी सेना के वीर जवान हिम्मत के साथ, जज्बे के साथ, बुलंद हौसलों के साथ, दुर्गम पहाड़ियों में डटे हुए हैं. कुछ समय के बाद बर्फबारी भी शुरू होगी. ऐसे में पूरा सदन एक भाव से अपने वीर सैनिकों के साथ खड़ा है.’’ 8:59 AM IST | 14 SEP 2020 8:47 AM IST | 14 SEP 2020 सत्र शुरू होने से ठीक पहले मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं दी. मोदी ने कहा कि इस अवसर पर हिन्दी के विकास में योगदान दे रहे सभी भाषाविदों को मेरा हार्दिक अभिनंदन. पीएम मोदी ने कहा कि जबतक कोरोना वायरस की कोई दवाई नहीं आ जाती तबतक कोई ढिलाई न बरतें. 8:44 AM IST | 14 SEP 2020 17वीं लोकसभा का चौथा सत्र और राज्य सभा का 252वां सत्र आज से बुलाया गया है. सरकारी कार्यों की अनिवार्यता को देखते हुए यह सत्र गुरुवार एक अक्टूबर तक चलेगा. 18 दिन के इस सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी। इस दौरान सभी शनिवार और रविवार कार्य दिवस होंगे. मॉनसून सत्र-2020 के दौरान कुल 47* विषय कार्यसूची के लिए तय किये गए हैं. (इनमें 45 विधेयक और 02 वित्त विषय शामिल हैं). कोविड-19 महामारी के समय में संसद का यह पहला सत्र है.