पुष्कर सिंह बने एमडी लघु वनोपज संघ: गणेश पाण्डेय


स्टोरी हाइलाइट्स

पुष्कर सिंह बने एमडी लघु वनोपज संघ: गणेश पाण्डेय वन विभाग में एक आदेश जारी कर 87 बैच के आईएफएस अधिकारी पुष्कर सिंह को लघु वनोपज संघ ....

कैंपा के मुखिया सुनील अग्रवाल गणेश पाण्डेय भोपाल. वन विभाग में एक आदेश जारी कर 87 बैच के आईएफएस अधिकारी पुष्कर सिंह को लघु वनोपज संघ का नया एमडी बनाया है. इसी प्रकार 88 बैच के आईएफएस सुनील अग्रवाल की कैंपा का प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थापना की गई है. लघु वनोपज संघ के एमडी का पद 10 जून से रिक्त है. विभाग की ओर से लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक के पद पर सुनील अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया गया था किंतु विभाग के प्रस्ताव पर हस्तक्षेप करते हुए मुख्य सचिव और तबादला बोर्ड के चेयरमैन इकबाल सिंह बैंस ने वरिष्ठ प्रधान मुख्य वन संरक्षक पुष्कर सिंह को लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक के पद पर पदस्थ करने का सुझाव दिया. मुख्य सचिव के सुझाव के बाद बुधवार को विभाग में आदेश जारी कर पुष्कर सिंह को लघु वनोपज संघ का प्रबंध संचालक बनाया गया. जबकि सुनील अग्रवाल को प्रधान मुख्य वन संरक्षक कैंपा शाखा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. वन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत सीएफ अनूपपुर मस्तराम बघेल को वन संरक्षक वर्किंग प्लान उज्जैन, वन संरक्षक सतना राजेश राय को कार्य आयोजना रीवा, दमोह डीएफओ विपिन पटेल को डीएफओ सतना और डीएफओ बड़वानी अनुपम सहाय को सीहोर और सीहोर के वन संरक्षक रमेश गनावा को वन संरक्षक कार्य आयोजना शिवपुरी के पद पर पदस्थ किया गया है. वर्किंग प्लान में पोस्टिंग को लेकर कुछ विवाद जरुर थे, जिसे बाद में सुलझा लिया गया है. Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये Newspuran से।