केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पंजाब सरकार पर हमला, कहा - पंजाब सरकार ने 400 रुपये वाली वैक्सीन 1000 रुपये में बेची.. 


स्टोरी हाइलाइट्स

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा कि, सरकार अस्पतालों को ऊंची कीमतों पर कोवैक्सीन बेच रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश..

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पंजाब सरकार पर हमला, कहा - पंजाब सरकार ने 400 रुपये वाली वैक्सीन 1000 रुपये में बेची..
  नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार पर निजी टिप्पणी करते हुए कहा कि, सरकार अस्पतालों को ऊंची कीमतों पर कोवैक्सीन बेच रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,  राहुल गांधी को दूसरों को ज्ञान देने के बजाय पहले अपने कांग्रेस शासित राज्यों की देखभाल करनी चाहिए. केंद्र ने कहा हमने पंजाब सरकार को कोवैक्सीन की 1.40 लाख से ज्यादा डोज 400 रुपये में उपलब्ध कराई. लेकिन उन्होंने इसे 20 प्राइवेट हॉस्पिटल को 1000 रुपये में बेच दी.   Prakash Javdekar newspuran   केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने बयान मे आगे कहा, पंजाब बहुत ज्यादा कोरोना से प्रभावित है, केंद्र दुआरा दी जा रही वैक्सीन का ठीक उपयोग नहीं हो रहा है. पिछले 6 महीने से सरकार की आपसी लड़ाई चल रही है, यही कारण है कि पूरी पंजाब सरकार और पार्टी 3-4 दिन से दिल्ली में है, पंजाब कि जनता को कौन देखेगा ? अपनी अंदरूनी राजनीति के लिए पंजाब के लोगों की अनदेखी करना कांग्रेस का बड़ा पाप है.   https://twitter.com/AHindinews/status/1400702289359228928?s=20     राज्य की विपक्षी पार्टी ने भी लगाया आरोप   वहीं विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी सरकार पर ज्यादा दामों पर वैक्सीन बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने बयान मे कहा कि, 'राज्य में कोविड का टीका उपलब्ध तो है लेकिन पंजाब सरकार इसे प्राइवेट हॉस्पिटल को बेच रही है. पंजाब सरकार 400 रुपये में वैक्सीन ले रही है लेकिन इसे प्राइवेट हॉस्पिटल को 1060 रुपये में बेच रही है.'   https://twitter.com/AHindinews/status/1400702898074394627?s=20