दिशा की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस से महिला आयोग ने तीन दिनों में मांगा जवाब..


स्टोरी हाइलाइट्स

After the arrest of environmental activist Disha Ravi in ​​the toolkit case, the political ruckus has started.............

दिशा की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस से महिला आयोग ने तीन दिनों में मांगा जवाब.. टूलकिट मामले में पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब सियासी बवाल शुरू हो गया है. विपक्ष के नेताओं ने भी विरोध शुरू कर दिया है. वहीं दिशा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर ही निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से, इधर किसान नेता दर्शनपाल का कहना है कि दिशा को तुरंत बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए. साथ ही और भी नेताओं ने दिशा की गिरफ़्तारी पर सवाल उठाये. जिसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जबाब देते हुए कहा कि दिशा रवि की गिरफ़्तारी कानून और प्रक्रियाओं का पालन करते हुए हुई है. कानून 22 साल और 50 साल की उम्र में कोई अंतर नहीं करता. कोर्ट ने गिरफ़्तारी को सही मानते हुए 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा. जो लोग कहते हैं कि गिरफ़्तारी में कोई कमी है ये बिल्कुल मिथ्या है. पुलिस कमिश्नर ने कहा ग्रेटा और दिशा के बीच हुई वॉट्सऐप चैट भी आज सामने आ गई है. ग्रेटा और दिशा की वॉट्सऐप चैट ग्रेटा (9:25 pm): बहुत अच्छा होता कि ये अभी तैयार होती। मुझे इसके चलते बहुत सारी धमकियां मिलतीं। इसने तो बहुत बखेड़ा कर दिया। दिशा: शिट... शिट दिशा (9:25 pm): मैं ये तुम्हें भेज रही हूं। दिशा (9:35 pm): ओके, क्या ऐसा हो सकता है कि ये टूलकिट तुम शेयर ना करो? ऐसा नहीं हो सकता कि कुछ वक्त के लिए हम लोग कुछ भी ना कहें? मैं वकीलों से बात करने जा रही हूं। मैं माफी चाहती हूं पर इसमें हम लोगों के नाम हैं। हम लोगों के खिलाफ वास्तव में अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत केस होगा। दिशा (9:39 pm): क्या तुम ठीक हो? ग्रेटा (9:40 pm): मुझे कुछ लिखना चाहिए। दिशा (9:40 pm): क्या तुम मुझे 5 मिनट दे सकती हो, मैं वकीलों से बात कर रही हूं। ग्रेटा (9:41 pm): कभी-कभी नफरत के ऐसे तूफान आते हैं और ये बहुत भयानक होते हैं। दिशा (9:41 pm): मैं माफी मांगती हूं। हम सब परेशान हो रहे हैं, क्योंकि यहां हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। दिशा (9:41 pm): हम ये निश्चित करेंगे कि इस मामले में तुम्हारा नाम न आए। दिशा (9:41 pm): हमें अभी सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने होंगे। साथ ही आज दिशा रवि की गिरफ्तार पर दिल्ली महिला आयोग ने भी सवाल उठाते हुए पुलिस को नोटिस भी भेजा है. नोटिस में आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने आरोप लगाए हैं कि दिशा की गिरफ्तारी में कानूनी प्रक्रियाओं का सही तरीके से पालन नहीं किया गया है. नोटिस में यह भी आरोप लगाए कि उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए स्थानीय कोर्ट में पेश किए बगैर बेंगलुरू से दिल्ली लाया गया. साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि दिशा रवि को दिल्ली कोर्ट में उनकी पसंद के वकील की गैर मौजूदगी में पेश कर दिया गया. नोटिस में महिला आयोग ने संविधान के आर्टिकल 22(1) का हवाला दिया. साथ ही दिल्ली पुलिस से आगामी 19 फरवरी तक जानकारी देने की मांग की है.