विश्व उभोक्ता दिवस: कोरोना महामारी के कारण ग्राहकों का विश्वास ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ा..


स्टोरी हाइलाइट्स

WORLD CONSUMER DAY: पूरी दुनिया आज 15 मार्च को विश्व उभोक्ता दिवस ( WORLD CONSUMER DAY ) मना रही है.............................

विश्व उभोक्ता दिवस: कोरोना महामारी के कारण ग्राहकों का विश्वास ऑनलाइन शॉपिंग में बढ़ा.. पूरी दुनिया आज 15 मार्च को विश्व उभोक्ता दिवस ( WORLD CONSUMER DAY ) मना रही है. सभी जगह विश्व उभोक्ता दिवस ग्राहकों के अधिकारो को सुनश्चित करने और उनमें जागरुकता लाने के लिए मनाया जाता है. ग्राहक को बाजारवाद और सामजिक अन्याय से बचाने के लिए भी विश्व उभोक्ता दिवस मनाया जाता है. विश्व उभोक्ता दिवस के अवसर पर लोकल सर्विस नाम की संस्था ने एक अपना सर्वे करवाया. उनके इस सर्वे में सामने आया है कि कोरोना महामारी के कारण ग्राहकों का विश्वास ऑनलाइन शॉपिंग में ज्यादा बढ़ा है. सर्वे के अनुसार 49% भारतीयों ने माना है कि पिछले 12 महीने में ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स और एप से लोगो ने सबसे ज्यादा शॉपिंग की और सभी ने शॉपिंग के लिए इसे पसंदीदा जगह बताई. साथ ही इस सर्वे की खाश बात यह रही कि इस सर्वे में शामिल लोगों ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग के इस्तेमाल के लिए सबसे बड़ा का कारण कोरोना से सुरक्षा है. इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग को सुविधा जनक भी बताया. इस सर्वे के अनुसार ज्यादातर लोगो ने राशन का सामान और आवश्यक वस्तुएं ही खरीदीं. सर्वे में शामिल लोगों के अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग करना उनकी आदत बन गई है. साथ ही अब पूरी तरह से मार्केट खुलने के बाद भी वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ही शॉपिंग करने को प्राथमिकता दे रहे हैं.