Lockdown: MP के कई शहरों में बढ़ा lockdown अब 19 को खुलेंगे इंदौर और उज्जैन, महाकाल सहित सभी धार्मिक स्थल बंद


स्टोरी हाइलाइट्स

Lockdown: MP के कई शहरों में बढ़ा lockdown अब 19 को खुलेंगे इंदौर और उज्जैन, महाकाल सहित सभी धार्मिक स्थल बंद: Lockdown: MP के......

Lockdown: MP के कई शहरों में बढ़ा lockdown अब 19 को खुलेंगे इंदौर और उज्जैन, महाकाल सहित सभी धार्मिक स्थल बंद, 4986 नए मामले आए सामने मध्य प्रदेश Mp के इंदौर और उज्जैन में लॉकडाउन लगा दिया गया है.  *मप्र में लाॅकडाऊन बढाया* कोविड महामारी की रोकथाम के क्रम में बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ) 19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक निरंतर रहेगा लाॅकडाऊन। बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी ज़िलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक रहेगा लाॅकडाऊन। इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन ज़िले के सभी नगरों) में 19 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक निरंतर रहेगा लाॅकडाऊन। मुख्यमंत्री की ज़िला आपदा प्रबंध समितियों के साथ 10 अप्रेल को हुई वीडियो कॉन्फ़्रेन्स में ज़िला आपदा प्रबंध समितियों से विस्तृत चर्चा के बाद लिया गया फ़ैसला। सम्बंधित ज़िला कलेक्टर/दंडाधिकारी ज़िला आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 CrPC में यथोचित विधिपूर्ण आदेश जारी करेंगे। Lockdown: Coronavirus को देखते हुए MP के इंदौर और उज्जैन को 19 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. उज्जैन में महाकाल मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. संक्रमण को देखते हुए और भी सख्ती बरती जा सकती है उज्जैन/इंदौर. कोरोना की बढ़ती तेजी के बीच मध्य प्रदेश सरकार अब और ज्यादा सख्ती बरतने जा रही है. राजधानी भोपाल के बाद अब इंदौर और उज्जैन में अगले 9 दिन संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. अब ये शहर 19 अप्रैल को ही पूरी तरह खुलेंगे. उज्जैन में महाकाल परिसर सहित सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है. https://twitter.com/rameshwar4111/status/1380823245931220993?s=21 क्रइसिस मैनेजमेंट की बैठक/meeting में शनिवार दोपहर ये फैसला लिया गया. दरअसल, राज्य में कोरोना संक्रमित निरंतर  बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना मरीजों/पेशेंट के रिकॉर्ड 4,986 केस मिले हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मृत्यु भी हुई है.  प्रदेश में संक्रमण दर 13% से ज्यादा  संक्रमण दर 13% से ज्यादा हो गयी है. अगर संक्रमितों के बढ़ने की यही रफ्तार रही तो अप्रैल के आखिर तक 90 हजार संक्रमित हो जाएंगे. शुक्रवार शाम 6 बजे से प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों में 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है, जो सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. रतलाम में 9 दिन का बंद है. कटनी, खरगोन और बैतलू 7 दिन तक लॉकडाउन है. छिंदवाड़ा में गुरुवार शाम से ही 7 दिन का लॉकडाउन जारी है. भोपाल के कोलार क्षेत्र में भी 9 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. सुबह से ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में सख्ती शुरू कर दी गई है. बाजार पूरी तरह से बंद हैं। सड़कों पर पुलिस तैनात है। जगह-जगह सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई है। बेवजह सड़कों पर निकले लोगों को लौटाया जा रहा है। सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही जाने दिया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने लगाए सीएम पर ये आरोप उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ली. इस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मैंने बैठक में कई सुझाव दिए. RTPCR की रिपोर्ट 7 दिनों तक नहीं आ रही है. जांच की रिपोर्ट जल्द सामने आनी चाहिए. सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी की जाए. पीसी ने आरोप लगाया कि सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है. उन्होंने कहा कि जनता को जीवन रक्षक इंजेक्शन MRP रेट पर उपलब्ध होनी चाहिए. साथ ही, कोरोना का फ्री इलाज सरकार करवाए. पूर्व मंत्री ने कहा कि दमोह में उपचुनाव के चलते सरकार वहां के कोरोने संक्रमण के आंकड़े छुपा रही है. सरकार को यहां की चिंता नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं कि वैक्सीन लगने के बाद लोगों को नशा नहीं करना चाहिए, वहीं प्रदेश सरकार शराब की दुकानें खोले हुए है.