MP: सभी जिले में होगा महिला थाना, 42 जिलों में महिला थाना खुलेंगे, मंत्रि-परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय..


स्टोरी हाइलाइट्स

MP: 16 मार्च, 2021 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में....

MP: सभी जिले में होगा महिला थाना, 42 जिलों में महिला थाना खुलेंगे, मंत्रि-परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय.. भोपाल : 16 मार्च, 2021 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में महिला अपराधों पर अंकुश लगाने एवं घटित अपराधों के सुचारु पंजीयन एवं अनुसंधान के लिये 42 जिलों में महिला थाना स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में जोन, जिला एवं महिला थानों के लिये स्वीकृत कुल 1470 बल का पुनर्नियोजन कर शेष 42 जिलों में महिला थाने स्थापित करने पर शून्य वित्तीय भार आयेगा. "प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना' : मंत्रि-परिषद ने भारत सरकार द्वारा आत्म-निर्भर भारत अभियान के तहत शुरू की गई " प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना ' को प्रदेश में आगामी 5 वर्षों के लिये (वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक) लागू करने का निर्णय लिया है. योजना में आगामी 5 वर्षों में प्रदेश में मत्सिकीय के एकीकृत विकास एवं प्रबंधन के लिये 481 करोड़ 66 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे. सिंचाई परियोजना : मंत्रि - परिषद ने बैतूल जिले की पारसडोह मध्यम उद्वहन सिंचाई परियोजना के लिये कुल सैच्य क्षेत्र 19 हजार 785 हेक्टेयर के लिये 585 करोड़ 21 लाख रुपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी है. परियोजना में उपलब्ध जल से सूक्ष्म सिंचाई (स्प्रिंकलर) पद्धति से सिंचाई करने से परियोजना के सैच्य क्षेत्र में विस्तार होने के कारण अब 9 हजार 990 हेक्टेयर से बढ़कर 19 हजार 785 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा. मंत्रि परिषद ने मुरकी मध्यम सिंचाई परियोजना के लिये 102 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी है. राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम : मं‍त्रि परिषद ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की और से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार भारत सरकार की राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रदेश में करने का निर्णय लिया है. आँगनवाड़ी में दूध वितरण कार्यक्रम : मं‍त्रि-परिषद ने जनवरी-2021 से मध्यप्रदेश मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग) द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों के 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में 3 दिन दूध का वितरण पुन: निरंतर शुरू करने का निर्णय लिया गया है. शहडोल चिकित्सालय मं‍त्रि - परिषद ने शहडोल चिकित्सालय के लिये पूर्व में जारी प्रशासकीय स्वीकृति को पुनरीक्षित करते हुए 309 करोड़ 97 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है. गुना बस स्टैण्ड मध्यप्रदेश सड़क परिवहन विभाग निगम की जिला गुना स्थित बस स्टैण्ड पर सब डिपो परिसम्पत्ति के निवर्तन के लिये जारी निविदा 13 जनवरी 2021 द्वारा 12 निविदाकारों की निविदा प्राप्त हुईं. निविदाकारों द्वारा दी गई वित्तीय निविदा राशि एवं ई-नीलामी में लगाई गई बोली के अनुसार एच-1 निविदाकार को निविदा मूल्य राशि का अनुमोदन करते हुए विक्रय करने एवं निविदा बोली राशि मूल्य 100 प्रतिशत जमा करने के बाद अनुबंध/रजिस्ट्री की कार्यवाही जिला कलेक्टर द्वारा करने की मंत्रि-परिषद ने स्वीकृति दी है. मंत्रालय गृह निर्माण सहकारी समिति सहकारिता विभाग की जिला भोपाल स्थित मंत्रालय, गृह निर्माण सहकारी समिति मर्यादित भोपाल की ग्राम सनखेड़ी, कोलार रोड परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के लिये जारी निविदा 8 जनवरी, 2021 द्वारा 5 निविदाकारों की निविदा प्राप्त हुईं. निविदाकारों द्वारा दी गई वित्तीय निविदा राशि एवं ई-नीलामी राशि उच्चतम पाये जाने पर एच-1 निविदाकार को मंत्रि-परिषद ने अनुमोदन एवं मंत्रालय गृह निर्माण सहकारी समिति के परिसमापक निरीक्षक सहकारिता द्वारा विक्रय एवं निविदा बोली मूल्य की सम्पूर्ण राशि जमा कराने के बाद अनुबंध/रजिस्ट्री के निष्पादन की कार्यवाही परिसमापक द्वारा करने का निर्णय लिया.