सुनील ग्रोवर के अपकमिंग शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है| नए शो के जरिये कॉमेडी के बादशाह सुनील ग्रोवर की टेलीविजन वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। आने वाले नए शो में खुद कपिल शर्मा गेस्ट के रूप में नजर आ सकते हैं। कपिल और सुनील दोनों के बीच हुई अनबन के बाद से ही ये दोनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं।कपिल और सुनील दोनों के बीच हुई अनबन को काफी वक्त गुजरते के साथ दोनों स्टार्स अपने बीच की समस्याओं के हल होने का संकेत देते रहे हैं और चीजें भी लगातार ठीक हो रही हैं। दोनों अपने-अपने वोर्किंग एरिया में अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन दर्शक इन दोनों की जबरदस्त जोड़ी को दोबारा एक साथ नहीं देख पाएंगे। इस अपकमिंग शो के निर्माता शो के लिए अच्छी से अच्छी चीजें करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हो सकता है ये नया शो इस शानदार जोड़ी को फिर से एक साथ ले आएगा। इस शो में एक स्टार- कास्टेड कास्ट है| जहां आप Shilpa Shinde, Upasana Singh, Dr. Sanket Bhonsle और ऐसे अनेक स्टार्स को एक साथ देखेंगे। एक्स फैक्टर होने के कारण सुनील का वहां होना चैनल के सभी दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। ये शो 31 अगस्त से ऑन एयर होगा।
कपिल शर्मा भी नज़र आयेंगे बतौर अतिथि, सुनील ग्रोवर का अपकमिंग शो, दर्शक भी है बेहत उत्सुक
