सिंपल एनर्जी लॉन्च करेगी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

भारत में इसका मुकाबला एथर 450 और ओला 1 एयर से होगा..!

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए अगले क्वाटर में दो नए ईवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में दो संभावित नामों- सिंपल डॉट वन और डॉट वन को ट्रेडमार्क कराया है। ये पहले से मौजूदा सिंपल वन मॉडल के नीचे होंगे। यानी इनकी कीमतें एक लाख रुपए के आसपास रहने वाली है। दोनों स्कूटर में कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर से मामूली चेंजेस देखने को मिलेंगे। भारत में इसका मुकाबला एथर 450 और ओला 1 एयर से होगा। 

कंपनी ने 6 जून 2023 को बैंगलोर में सिंपल वन की डिलीवरी शुरू की थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.45 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्कूटर को डेढ़ साल पहले 15 अगस्त 2021 को अनवील किया था। सिंपल वन 6 कलर- ब्रेजेन ब्लैक, नम्मा रेड, एज्योर ब्लू, ग्रेस व्हाइट ब्रेजेन एक्स और लाइट एक्स ऑप्शन के साथ आती है।