मई 2021 में लांच हो रहीं ये दमदार SUV गाड़ियां


स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना वायरस ही दूसरी लहर के कारण देश में हर सेक्टर पर खासा प्रभाव पड़ा है। बहुत से नए प्रोडक्ट मार्केट में नहीं आ पाए हैं। ``

मई 2021 में लांच हो रहीं ये दमदार SUV गाड़ियां कोरोना वायरस ही दूसरी लहर के कारण देश में हर सेक्टर पर खासा प्रभाव पड़ा है। बहुत से नए प्रोडक्ट मार्केट में नहीं आ पाए हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी इसका काफी प्रभाव देखने को मिला है। अप्रैल के महीने में बहुत से नयी गाड़ियाँ लांच होने वाली थी। मगर इस लहर के बीच हुंडई ने अपनी 7-सीटर एसयूवी Alcazar को लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया है। कंपनी पहले इस कार को 29 अप्रैल के दिन लॉन्च करने वाली थी, हालांकि अब इसे मई के आखिरी में लाया जाएगा। इसके अलावा कुछ और भी कंपनी की एसयूवी हैं जो मई में लॉन्च हो सकती हैं। आइए जानते हैं मई में आ रही इन गाड़ियों के बारे में:-  Kia Seltos 2021 KIA मई में updated सेल्टॉस लॉन्च करने वाली है। इसकी लॉन्चिंग मई के पहले हफ्ते में की जाएगी। यह एसयूवी को दो नए वेरिएंट- iMT HTK+ और Turbo GTX (O) में रहेगा। पहले वेरिएंट में 1.5 लीटर और  115bhp का नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन होगा जबकि दूसरे वेरिएंट में 1.4 लीटर और 140bhp का टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। iMT HTK+ वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और Turbo GTX (O) की कीमत 17.50 लाख रुपये हो सकती है। इसमें नया ऑर्टिफिशियल इंटिलिजेंस (AI) कमांड सिस्टम भी दिया जाएगा जिसके कारण  बिना किसी परेशानी के सनरूफ, डोर्स और विंडो को ऑपरेट किया जा सकता है।  Kia Sonet 2021 Seltos की तरह कंपनी सोनेट को भी नए update में ला रही है। इसमें भी नए फीचर्स के रूप में Voice Command  के साथ दो नए वेरिएंट्स को भी जोड़ा जा सकता है। कंपनी ने अपना नाम भी बदल दिया है, अब ये किया मोटर्स इंडिया की जगह किया इंडिया के नाम से जानी जाएगी। नए वेरिएंट्स के रूप में सॉनेट HTX iMT petrol, HTX DCT petrol, HTX MT diesel और HTX AT diesel आएगी। कार की कीमत 9 लाख रुपये से 13 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) हो सकती है। Hyundai Alcazar  कंपनी अपनी नई Hyundai Alcazar को मई महीने के अंत तक बाजार में उतारेगी। यह 5-सीटर क्रेटा पर ही आधारित होगी। कंपनी इसे 6 सीट्स और 7 सीट्स दोनों layout के साथ पेश करेगी। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। कार की कीमत 13 से 20 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) हो सकती है।